भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला बारिश के चलते काफी प्रभावित हो रहा है। खेल का पांचवां दिन भले ही एक घंटे देरी से शुरु हुआ, मगर जब एक बार गेम ऑन हुआ, तो खेल में भारत ने शानदार वापसी की। पहली पारी में जहां भारत 217 पर ऑलआउट हुआ था, तो कीवी टीम भी 249 के स्कोर पर सिमट गई और 32 रन की मामूली बढ़त बना सकी। मगर इस दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की चुटकी लेते नजर आए हैं।
सहवाग ने ली Kane Williamson की चुटकी
Williamson on the pitch today.#WTC21final pic.twitter.com/TBGLHSb0E4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 22, 2021
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पांचवें दिन न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पहले पुरानी गेंद से दो विकेट चटकाए और फिर नई गेंद से आक्रामकता के साथ उन्होंने 2 और विकेट चटकाते हुए सभी को प्रभावित किया। भले ही कीवी टीम एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही थी, लेकिन दूसरी छोर पर न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson दीवार बनकर विकेट के सामने खड़े हुए थे।
जी हां, विलियमसन ने पहली पारी में 177 गेंदें खेली और वह अर्धशतक भी पूरा नहीं कर सके और 49 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे। इशांत शर्मा की गेंद पर कप्तान कोहली ने कीवी कप्तान का कैच लपका। विलियमसन की पारी उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गई। वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कुत्ते का बच्चा गहरी नींद में सो रहा है और जब कोई उसका कान सहलाकर उसे उठाने की कोशिश करता है, तो वह हाथ हटाकर फिर से सो जाता है। सहवाग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'विलिसमसन, आज के दिन पिच पर।'
249 पर सिमटी कीवी पारी
भारत को 217 के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी बल्ले के साथ बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। बारिश के चलते एक घंटे देरी से शुरु हुए खेल में न्यूजीलैंड की टीम 249 के स्कोर पर आउट हो गई। इस दौरान डेवॉन कॉन्वे ने सबसे बड़ी 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Kane Williamson 49 पर आउट हो गए और अर्धशतक से चूक गए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, इशांत शर्मा 3, रविचंद्रन अश्विन 2 रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए।