ऑस्ट्रेलिया अपने घर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। 26 दिसंबर से भारतीय और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न में आमने-सामने है, जिसमें मेजबान और मेहमान टीम ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी है। इस बीचों क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। मेलबर्न टेस्ट के दौरान स्टार बल्लेबाज चोटिल होने की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के आखिरी मैच से बाहर हो गया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका
26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा मैच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की पहली पारी 474 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चौथे दिन कंगारू टीम ने दूसरी पारी का आगाज कर बल्लेबाजी में एक बार फिर कमाल दिखाया। मार्सन लाबुशेन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने बड़ी लीड हासिल कर ली। हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है।
स्टार खिलाड़ी हुआ सिडनी टेस्ट से बाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। इंजरी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन्हें टीम से रुल्ड आउट करना पड़ा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू (Cricket.com.au) के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक जोस इंग्लिस (Josh Inglis) मैच के दूसरे दिन भारत की पारी के दौरान सबसटीयूत फील्डर के रूप में फील्डिंग कर रहे थे। तभी उन्हें पिंडली में खिंचाव महसूस हुआ और वह मैदान छोड़कर चले गए। वहीं, अब उनकी फिटनेस पर देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि वह सिडनी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
रिप्लेसमेंट की हो सकती है घोषणा
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट के बाद जोस इंग्लिस के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। हालांकि, उनका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के एक भी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चयन नहीं हुआ था। उन्हें टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी गई थी। अगर जोस इंग्लिस जल्दी फिट नहीं होते हैं तो उन्हें बिग बैश लीग से भी बाहर होना पड़ा। इस लीग में वह पर्थ स्कोरचर्स के लिए खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4.... मुंबई इंडियंस के सबसे अहम सदस्य का कहर, टेस्ट क्रिकेट में खेली 374 रनों की बड़ी पारी