CSK vs KKR: Josh Hazlewood ने जीत के बाद की खिलाड़ियों की तारीफ, Bravo को लेकर कही खास बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Josh Hazlewood-IPL 2021|CSK vs KKR|Bravo| PC-BCCI

IPL 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. यूएई लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने टीम की जीत और अपने प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल 14वें सीजन के पहले चरण में वो चेन्नई का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन, इस सीजन के दूसरे लेग में ना सिर्फ वो टीम से जुड़े बल्कि ट्रॉफी जीतने के लिए सीएसके की ओर से उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. केकेआर के खिलाफ शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कई अहम विकेट भी लिए. चेन्नई की जीत के बाद क्या कुछ Josh Hazlewood ने अपने बयान में कहा है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

यूएई लेग में गेंदबाज का रहा शानदार प्रदर्शन

Josh Hazlewood Josh Hazlewood

शुक्रवार को खेले गए फाइनल महामुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से दुबई की पिच पर गेंदबाजी करने उतरे जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 4 ओवर डाले और सबसे कम रह दिए. इस दौरान उन्होंने 7.20 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए टीम को कुल दो बड़ी सफलताएं दिलाई. पहले उन्होंने केकेआर के हिटिंग ऑलराउंडर सुनील नरेन को पवेलियन भेजा. नरेन सिर्फ 2 रन बनाकर सस्ते में निपट गए और वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद उन्होंने टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को अपनी छोटी गेंद में फंसाया.

अच्छी शुरूआत मिलने के बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. सलामी जोड़ी ने 101 रन बनाए थे. बाकी 7 खिलाड़ी महज 65 रन ही बना सके. शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बनाने वाली केकेआर खिताब से महज एक कदम दूर रह गई. आखिर में शिवम मावी और फर्ग्यूसन ने भी कई बेहतरीन शॉट लगाए. लेकिन, टीम को जिता नहीं सके. क्योंकि जब इन बल्लेबाजों की पिच पर एंट्री हुई तब तक मुकाबला हाथ से बहुत दूर जा चुका था.

यह भी पढ़ें:-IPL 2021: मैन ऑफ द मैच FAF DU PLESIS ने ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर की तारीफ, बताया भारत का भविष्य 

जीत के बाद टीम को लेकर हेजलवुड ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Josh Hazlewood | PC-BCCI Josh Hazlewood | PC-BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि,

"शानदार. सीएसके की दीवार पर सभी तस्वीरें. दोस्तों को पूरा श्रेय. आखिरी के वक्त मैच को सबसे सही तरीके से बचाया. सीखने के लिए यहां कमी नहीं है. क्योंकि यहां इतनी सीनियर टीम है खासकर गेंदबाजी ग्रुप. डीजे हर समय इतना मददगार रहा है. अगले एक या दो सप्ताह में थोड़ा सा डाउनटाइम और फिर सीधे विश्व कप में कूदें. एकदम सही तैयारी रही है."

यह भी पढ़ें:- CSK vs KKR: फाइनल मैच हारने के बाद इयोन मोर्गन ने इस खिलाड़ी के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

IPL 2021 CSK vs KKR CSK vs KKR Final IPL 2021 Match CSK win IPL 2021 Trophy dwayne bravo Josh Hazlewood