World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में बस लगभग 1 महीने का समय बचा है। बता दें कि 5 अक्टूबर क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत भारत में होने जा रही है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वही भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस बीच वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के लिए खतरे घंटी बज गई है। टीम का सबसे बड़ा दुश्मन अपनी फॉर्म में लोट आया है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले अंग्रेजी कप्तान ने भरी हुंकार
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले जो खिलाड़ी खतरनाक फॉर्म में लौट आया है वो कोई और नहीं बल्कि जोस बटलर है। बता दें कि इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड 2023 लीग खेली जा रही है। इस लीग में इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर भी खेल है। 26 अगस्त को द हंड्रेड 2023 में एलिमिनेटर मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम के कप्तान जोस बटलर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
जोस बटलर ने जड़े 82 रन
जोस बटलर ने शानदार कप्तानी के साथ शानदार मैच विनिंग पारी भी खेली। इंग्लिश कप्तान ने महज 46 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों भी लगाए। आपको बता दें कि बटलर ने इस दौरान 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरे 65 मिनट तक बल्लेबाजी करने वाले बटलर ने मैनचेस्टर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। बटलर की इस पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले अपनी लय में आ गए है और मेगा इवेंट में दूसरी टीमों के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने के लिए उन्होंने हुंकार भर दी है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खेल खराब हो गया
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ऐसे में टीम इंडिया को आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इस इंग्लिश खिलाड़ी के लिए कोई अच्छा प्लान सोचना होगा। नहीं तो ये खिलाड़ी इस बार भी टीम इंडिया के लिए काल बन सकता है।