Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. उससे पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिन का अभ्यास मैच खेला जा रहा है.
जिसमें कंगारुओं ने अपनी B टीम प्राइम मिनिस्टर्स-XI (Prime Ministers XI) को मैदान पर उतारा. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नौसिखियां गेंदबाजों के सामने गच्चा खा गए और सस्ते में अपने विकेट गंवा दिया.
नौसिखिया गेंदबाज ने Babar Azam को किया आउट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अभ्यास मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ नहीं पाए. बाबर चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए तब टीम अपने 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. पूर्व कप्तान के ऊपर सभी की निगाहें ठिकी हुई थी कि बतौर बल्लेबाजी कैसा खेलते हैं. हालांकि यह अभ्यास मैच है. उतना कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) को बैटिंग में इंटेंट दिखाया चाहिए था. बाबर 88 गेंदों में 40 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनका विकेट ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज जॉर्डन बकिंघम (Jordan Buckingham) ने लिया. जॉर्डन को यह विकेट हमेशा याद रहेंगा कि उन्होंने बाबर जैसे दिग्गज बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. हालांकि इस खिलाड़ी को अभी भी नेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार है.
इस सीरीज में पूर्व कप्तान से होगी बड़ी उम्मीदें
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले विदेशी दौरे पर नए कप्तान शान मसूद के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. जबकि बाबर आजम (Babar Azam) अपना बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. उन आरोप लगते रहे है कि वह कप्तानी का प्रेशर हैंडल नहीं कर पाते. जिसका असर उनकी बैटिंग पर पड़ता है. ऐसे में यह देखने दिलचस्प होगा कि बाबर कप्तानी से मुक्त होने के बाद कैसा खेलते हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान की आवाम और क्रिकेट बोर्ड से बाबर से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. क्योंकि विश्व कप 2023 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
Update: Babar Azam dismissed for 40 runs in the match against Prime Minister's XI in Canberra 🇵🇰 #AUSvPAK pic.twitter.com/90RtGGycuU
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 6, 2023
यह भी पढ़े: एबी डी विलियर्स ने अपने जिगरी दोस्त ‘विराट कोहली’ का खोला राज, इस सीरीज के बाद ले लेंगे संन्यास