before ipl 2024 auction franchise islamabad united will pay naseem shah 4.5 crore pkr

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की नीलामी का इंतजार खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19 दिसंबर को इस बार दुबई में आईपीएल का ऑक्शन होगा. जहां सभ फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगी. इस बार ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे भी जिन्हें खरीद ने के लिए फ्रेंचाइजी पूरा दम खम लगा सकती है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि IPL 2024 नीलामी से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया है.

IPL 2024 नीलामी से पहले इस पाकिस्तानी प्लेयर की बढ़ी मांग

Naseem Shah
Naseem Shah

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में नीलामी की तैयारी जोरों पर चल रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी अगले साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2024 (PSL 2024) का 9वां एडिशन खेला जाना है. वहां फ्रेंचाइजियां नीलामी से पहले खिलाड़ियों को खरीदने के लिए रणनीतिया तैयार करने में जुटी हुई हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित तेज गेंदबाज नशीम शाह (Naseem Shah) पीएलसल 2024 की नीलामी से पहले सुर्खियों में आ गए हैं. एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार, क्वेटा ग्लैडियेटर्स से खरीदने के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड नसीम शाह को 4.5 करोड़ PKR का भुगतान करेगी.

नशीम शाह ने फिलहाल इसकी अभी पुष्टी तो नहीं की. लेकिन उनकी सोशल मीडिया  पोस्ट ने साफ इशारा कर दिया है कि PSL 2024 में इस्लामाबाद की ओर से ही खेलने वाले हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर इस बात के संकेत दें दिए हैं.  फोटों मे देखा जा सकता है नसीम कार ड्राइव कर रहे है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि अगली मजिल इस्लामाबाद है. उनकी गाड़ी  इसी स्टॉफ पर रुकने वाली है.

क्या नसीम PSL 2024 के लिए समय पर फिट हो जाएंगे?

Naseem Shah

इस्लामाबाद यूनाइटेड आगामी सीजन से पहले नशीम शाह को खरीदती है तो ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या वह IPL 2024 से पहलू पूरी तरह फीट हो पाएंगे. क्योंकिसितंबर की शुरुआत में कोलंबो में भारत के खिलाफ एशिया कप खेल के बाद से कंधे की चोट के कारण नसीमविश्व कप 2023 से चूक गए थे.

उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं हुआ. हालांकि उनके पुनर्वास और वापसी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जाता है कि नसीम पीएसएल 2024 के दौरान वापसी की राह पर हैं.

यह भी पढ़ेरोहित-विराट या द्रविड़ नहीं बल्कि जय शाह को मिला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा अवॉर्ड, मामला देख हैरत में करोड़ों फैंस

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...