जोस बटलर की फोटो लगाकर जो रूट को शतक की बधाई दे रहे थे हर्ष गोयंका, फैंस ने कर दिया ट्रोल

Published - 06 Feb 2021, 10:11 AM

जस बटलर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, रूट ने पहले ही दिन बेहतरीन शतक जड़ दिया। ये बटलर का लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीसरा शतक है। इसपर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं। इस बीच हर्ष गोयंका ने भी रूट को बधाई दी।

हर्ष गोयंका ने दी जो रूट को बधाई

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक बना दिया। इसके बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस व दिग्गज क्रिकेटर जो रूट को इसकी बधाई देते नजर आए। इसी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाने वाले हर्ष गोयंका ने भी रूट को बधाई दी। गोयंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

'उनके 100 वें टेस्ट मैच में शतक, लगातार तीसरा शतक, एक शानदार पारी! जो रूट, जब वह मुझसे मिले थे तो वह मुझसे पूछ रहे थे कि कोई भी टीम मुझे आईपीएल के लिए क्यों नहीं चुन रही है और आईपीएल में आने के लिए मुझे और क्या करने की जरूरत है!'

बता दें, जो रूट ने 2018 में आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मौजूदा वक्त में वह कमाल के फॉर्म में हैं और श्रीलंका में दोहरा शतक व शतक बनाने के बाद अब भारत के साथ खेले जा रहे पहले मैच में भी उन्होंने शतक लगा दिया है। लेकिन रूट ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर उड़ा हर्ष गोयंका का मजाक

लेकिन इस ट्वीट के बाद गोयंका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पहले ट्वीट करते हुए जो रूट की फोटो के बजाए जोस बटलर की फोटो शेयर कर दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने फोटो डिलीट कर दी, लेकिन तब तक क्रिकेट फैंस ने उनके ट्वीट को देख लिया था।