जोंटी रोड्स के 5 पसंदीदा फील्डर, इस भारतीय को पसंद करते है सबसे ज्यादा

author-image
Amit Choudhary
New Update
जोंटी रोड्स के 5 पसंदीदा फील्डर, इस भारतीय को पसंद करते है सबसे ज्यादा

Jonty Rhodes को क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ फिल्डर कहा जाता हैं। जोंटी रोड्स अपने फील्डिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। मैदान में वह जहाँ खड़ा हो जाते हैं वहाँ से किसी भी बल्लेबाज को कोई भी गेंद पार करना आसान नहीं होता। जोंटी रोड्स ने अपने समय में अपनी फील्डिंग से अपनी टीम के लिए कई मैच पलटने का काम किया हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जोंटी रोड्स ने कई सारे T20 टीम के लिए फील्डिंग कोच के रूप में काम किया हैं। जोंटी रोड्स ने हाल ही मैं अपने 5 पसंदीदा फील्डर के नाम बताया हैं। आज हम आपको इस लेख के जरिए जोंटी रोड्स के पांच पसंदीदा फील्डर के बारे में बताने जा रहे हैं।

जोंटी रोड्स के पांच पसंदीदा फील्डर :

5. एंड्रयू सायमंड्स

publive-image

जोंटी रोड्स ने अपने पसंदीदा फील्डर की सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स को पांचवा स्थान दिया हैं। एंड्रयू सायमंड्स अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक थे उसके अलावा वह एक काफी अच्छे फील्डर भी थे। जोंटी रोड्स ने बताया एंड्रयू सायमंड्स उन खिलाड़ियों में से है जो सर्कल के बाहर और अंदर दोनों जगह एक मजबूत फील्डर हैं।

एंड्रयू सायमंड्स ने 238 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने कुल 107 कैच पकड़े। उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 4 कैच लिया था।

4. हर्षल गिब्स

publive-image

जोंटी रोड्स ने इस सूची में चौथा स्थान अपने ही देश के खिलाड़ी हर्षल गिब्स को दिया हैं। हर्षल गिब्स अपने समय के सबसे विस्पोटक बल्लेबाज में से एक थे उसके साथ साथ वह एक काफी अच्छे फील्डर भी थे।

जोंटी रोड्स ने हर्षल गिब्स के बारे में कहा कि उन्हें गिब्स के साथ फील्डिंग करने में काफी अच्छा लगता था और गेंद पर हर्षल के हाथ काफी अच्छा चलता था। हर्षल गिब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 361 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें उन्होंने 210 कैच लिया था। उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 4 कैच लिया था।

3. पॉल कोलिंगवुड

publive-image

जोंटी रोड्स ने अपने पसंदीदा फील्डर की सूची में पॉल कोलिंगवुड को तीसरा स्थान दिया हैं। पॉल कोलिंगवुड इंग्लैंड के लिए काफी अहम खिलाड़ी में से एक थे। उनके नाम एक ऑलराउंडर के रूप में काफी बेहतरीन रिकॉर्ड है।

Jonty Rhodes ने पॉल कोलिंगवुड के बारे में कहा कि पॉल कोलिंगवुड तीस गज के अंदर सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। पॉल कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 301 मैच खेला जिसमें उन्होंने 218 कैच लिये हैं। उन्होंने एक मैच में सबसे अधिक 4 कैच लिया हैं।

2. एबी डिविलियर्स

publive-image

जोंटी रोड्स ने अपने पसंदीदा फील्डर की सूची में पूर्व साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को दूसरा स्थान दिया हैं। एबी डिविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक माने जाते हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनको खूब सफलता हासिल हुई। एबी अच्छे बल्लेबाज के साथ साथ बाउंडरी लाइन के एक अच्छे फील्डर भी थे।

Jonty Rhodes ने एबी डिविलियर्स के बारे में कहा कि एबी एक काफी अच्छे फील्डर थे इसलिए जब वो साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच थे उस समय जब भी एबी विकेटकीपर की भूमिका निभाने जाते थे तब रोड्स उनसे मैदान में फिल्डिंग करने की आग्रह करते थे। एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 420 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने ग्राउंड फील्डर के रूप में 248 कैच तो वहीं विकेटकीपर के रूप में 215 कैच लिये हैं।

1. सुरेश रैना

publive-image

Jonty Rhodes ने अपने सबसे पसंदीदा फील्डर भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को बताया। सुरेश रैना काफी अच्छे फील्डर थे उन्होंने कई बार स्लीप एवं 30 गज के अंदर कई मुश्किल कैच पकड़े थे। बता दूँ सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक माने जाते हैं।

जोंटी रोड्स ने सुरेश रैना की फील्डिंग के बारे में कहा कि उन्हें भारत के मैदानों के बारे में पता है और जब भी वो अभ्यास करते होंगे या डाइव लगाते होंगे तो वो उनके लिए काफी कठिन होता होगा। उन्होंने रैना की तारीफ करते हुए कहा है रैना कभी भी डाइव लगाने से घबराते नहीं थे और उन्हें रैना की फील्डिंग देखनी बेहद पसंद है। सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए कुल 322 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने कुल 167 कैच लिया।

सुरेश रैना एबी डी विलियर्स जोंटी रोड्स एंड्रयू सायमंड्स हर्षल गिब्स