जॉनी बेयरस्टो की हो सकती है मुंबई इंडियंस में एंट्री, IPL 2025 के बचे हुए मैचों में इस बल्लेबाज को कर सकते हैं रिप्लेस

Published - 16 May 2025, 11:07 AM | Updated - 16 May 2025, 11:11 AM

Jonny Bairstow

Jonny Bairstow: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फिर से आगाज होने वाला है। 17 मई से टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के बहाल होने से पहले टीमों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब तक कई खिलाड़ियों की आईपीएल 2025 में अचानक एंट्री हुई है। इस बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया जा सकता है।

Jonny Bairstow की हुई IPL 2025 में एंट्री

Jonny Bairstow 1

आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने में एक दिन बाकी है। 17 मई को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट बहाल होगा। लेकिन इसे पहले कई टीमों में बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं। इस कड़ी में मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुकाबिक फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को टीम में शामिल करना चाहती है। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें अनसोल्ड वापसी लौटना पड़ा था।

इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे Jonny Bairstow

दरअसल, मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी जॉनी बेयरस्टो से बातचीत कर रही है। अगर इंग्लैंड बोर्ड उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे देता है तो वह प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे। लेकिन अभी तक उनके टीम में शामिल होने को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। मालूम हो कि जून 2024 के बाद से ही जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। हाल ही में वह काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते हुए नजर आए थे।

ऐसा रहा है Jonny Bairstow का आईपीएल करियर

जॉनी बेयरस्टो के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने इस टूर्नामेंट के 50 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34.54 की औसत से 1589 रन निकले, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। पिछले दो सीजन में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। इससे पहले तीन साल तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि 80 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम दस अर्धशतक के साथ 1671 रन दर्ज हैं। बता दें कि जून 2024 के बाद से ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से बाहर हुए मोईन अली

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 फाइनल ईडन गार्डन्स में करवाने के लिए कोलकाता बोर्ड ने लगाया जोर

Tagged:

Jonny Bairstow Mumbai Indians IPL 2025 Will Jacks INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.