Jofra Archer: भारत में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें विश्व भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने आए हैं. जिनपर फ्रेंचाइंजियों ने करोड़ों रूपये बहाकर अपनी टीम शामिल हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं सकें हैं.वहीं बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई इंडियंस ने जिस खिलाड़ी पारी की तरह पैसा बहाकर अपनी टीम में शामिल किया था. वह खिलाड़ी IPL 2023 को बीच में ही छोड़कर अपने देश इंग्लैंड लौट गया है.
मुंबई इंडियंस टीम को लगा बड़ा झटका
IPL 2023 के दौरान रोहित शर्मी की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पुरानी चोटों से परेशान झूज रहे थे वह अपनी इस चोट से पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए. जिसकी वजह से आर्चर को की आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा गया और अब ये खिलाड़ी वापस अपवे देश इंग्लैंड लौट गया.
जोफ्रा आर्चर घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन सीजन में उनकी इस गेंदबादी में वो धार और रफ्तार देखने को नहीं मिली.यही कारण कि वह अपनी गेंदबाजी में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. आर्चर ने खराब फिटनेस की वजह से 11 में सिर्फ 5 मैचों में ही हिस्सा लिया. जिसमें वह सिर्फ 2 विकेट लेने में ही सफल रहे.
किस्मत हो Jofra Archer जैसी!
भारत में एक बड़ी मशहूर कहावत की पैसा कमाने के लिए मिट्टी मिलना पड़ता है. लेकिन लेकिन इस तेड गेंदबाजी की लॉट्री सी लग गई. जानते हैं क्यूं कह रहे कि किस्मत हो Jofra Archer जैसी! तो आपको बचा दें कि मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी 8 करोंड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. जिसे कमाने के लिए आम आदमी पूरी गुजर जाएगी, लेकिन आर्चर ने यह मोटी धनराशी के केवल 3 मैच खेलकर ही कमा ली है.
हालांकि टीम ने उन्हें 14 मैच खेलने के लिए 8 करोड़ देने का वायदा किया था. मतलब उनकी प्रति मैच सैलरी 57 लाख रुपये थी. आर्चर ने इस सीजन पांच मैच खेले मतलब इस गेंदबाज को लगभग 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. उन्होंने पूरे मैच नहीं खेले है. जिसकी वजह से उनकी फीस मे कटौती की जा सकती है.
यह खिलाड़ी बना आर्चर का रिप्लेसमेंट
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के बाहर हो जाने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिस जॉर्डन को चुना गया है. बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत भी है. क्रिस जॉर्डन को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट कहा जाता है और मुंबई इंडियंस को इस तरह की गेंदबाज की जरूरत थी, जो आखिरी के ओवरों में विकेट निकाले और रन बचाए.
बता दें कि क्रिस जॉर्डन ने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था और उसके बाद से अब तक उन्होंने कुल 28 आईपीएल मैच खेले हैं और इनमें 27 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. उन्होंनें 87 T20I मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें 96 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.