9 मई को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स में कप्तान नीतीश राणा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। छक्के-चौके जड़ते हुए उन्होंने अर्धशतीय पारी खेली। जिसकी मदद से केकेआर को पंजाब किंग्स को पांच विकेट से शिकस्त देने में कामयाब हुई। इस जीत ने कोलकाता के प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा है। वहीं, मुकाबला अपने नाम करने के बाद नीतीश अपनी मां से मिले। जिसका वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जीत दर्ज करने के बाद मां से मिले नीतीश
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नीतीश राणा का एक वीडियो हसारे किया है। जिसमें वह शानदार जीत के बाद दर्ज करने के बाद अपनी मां से मिलते नजर आ रहे हैं। साझा किए गए वीडियो में वह अपनी मां को गले लग रहे हैं। केकेआर ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि, “रात को ख़त्म करने का सबसे अच्छा तरीका – माँ का प्यार!” वहीं, फैंस को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा। जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स इसमें अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
नीतीश राणा को लगी लाखों की चपेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन कप्तान नीतीश राणा को मुकाबले के बाद लाखों की चपेट लगी है। स्लोओवर रेट की वजह से उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। 8 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में कोलकाता की टीम मानक के अनुसार ओवर्स नहीं डाल सकी। जिसकी वजह से कप्तान पर फाइन लगाया गया है। इसी के साथ बता दें कि नीतीश पर पहली बार जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली , गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, राजस्थान के संजू सैमसन और बैंगलोर फाफ डु प्लेसिस भी स्लोओवर रेट के लपेटे में आ चुके हैं।
Best way to end the night – Maa ka pyaar! 🥰🤗#KKRvPBKS | #AmiKKR | @NitishRana_27 pic.twitter.com/6SMu1VGFdt
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 8, 2023