4,4,4,4,4,4,4.... जो रूट का गेंदबाजों पर कहर, शानदार अंदाज में जड़ डाले 262 रन

Published - 17 Dec 2024, 07:09 AM

Joe Root

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) साल 2023 के बाद से ही सुपर फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हर टीम के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आ रहा है। साल 2024 में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 शतक जड़ दिए हैं।

जो रूट (Joe Root) ने अपनी लय बरकरार रखते हुए एक और शानदरा पारी खेल डाली है। अपनी इस मैराथन पारी के दौरान उनके आगे विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया। जो रूट ने पारी में 262 रन ठोंके और और इसके लिए उन्होंने 375 गेंदों का सामना किया है…

यह भी पढ़िए- पंजाब किंग्स के कप्तान और उकप्तान का नाम आया सामने, प्रीति जिंटा ने इन 2 भारतीयों पर दिखाया भरोसा

गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे रूट

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेलते हुए जो रूट (Joe Root) ने धमाकेदार पारी खेली थी। आपको बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड का जबदबा देखने को मिला था। इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जो रूट ने 262 रनों की बड़ी पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 375 गेंदों का सामना किया था। इसी के साथ इस पारी में हैरी ब्रूक ने भी तिहरा शतक जड़ा।

जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक

Joe Root

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले इस मुकाबले में अपने करियर को 6ठां दोहरा शतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान जो रूट 601 मिनट तक क्रीज पर डटे और उन्होंने इस बीच 17 चौके जड़े। आपको बता दें उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया है। उनकी इस परी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन बना डाले।

इंग्लैंड ने जीता मुल्तान का मुकाबला

मुल्तान के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार तरीके से एकतरफा जीत हासिल की थी। पहली पारी में रूट (Joe Root) और ब्रूक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 823 रन बनाए। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 556 रन बनाए लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और केवल 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथा इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक पारी और 47 रनों से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत के कप्तान-उपकप्तान पद में बदलाव संभव, फिर ये 2 खिलाड़ी होंगे परमानेंट कैप्टन-वाइस कैप्टन

Tagged:

Harry Brook joe root ENG vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.