Ashes Series: दर्द से तड़प रहे Joe Root को देखने के बाद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए Ricky Ponting, देखें Video

Published - 21 Dec 2021, 12:33 PM

joe root injured ricky ponting laughing video

ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्‍लैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान जो रूट (Joe Root) पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हंसते हुए कैमरे में कैप्चर किए गए. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम 0-2 से पीछे हो चुकी है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में अंग्रेजी टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 275 रन के बड़े अंतराल से शिकस्त झेलनी पड़ी है. दूसरे टेस्‍ट मैच में जो रूट (Joe Root) 2 बार चोटिल हो हुए.

एक ही मैच में 2 बार चोटिल हुए अंग्रेजी कप्तान

Joe Root Injured

पहली बार इंग्लिश कप्तान मैच के चौथे दिन नेट प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए और दूसरी बार मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई. जिसके बाद वो दर्द से कराहते हुए भी दिखाई दिए. लेकिन, इसके बाद भी वो हार से बचने के लिए बल्ले से मैदान पर संघर्ष करते हुए नजर आए. पहला टेस्ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया था.

दूसरे मैच में भी कंगारू टीम का दबदबा बरकरार रहा और बड़े अंतर से जीत दर्ज की. दूसरे मुकाबले में इंग्‍लैंड को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य हासिल करना था. जिसके जवाब में उतरी जो रूट (Joe Root) की टीम 192 रन पर ही ऑलआउट हो गई. चौथे दिन नेट प्रैक्टिस के दौरान अंग्रेजी कप्तान को उनके ही साथी खिलाड़ी ने ही चोटिल कर दिया था.

रूट (Joe Root) को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

Joe Root Injured on Ricky Ponting

टीम के थ्रो डाउन स्‍पेशलिस्‍ट की एक गेंद प्रैक्टिस मैच के दौरान कप्तान के ग्रोइन में जा लगी. इसके बाद वो दर्द से तड़प उठे थे. दूसरे टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत के लिए उतरी तो महज 22 ओवर में ही 2 विकेट खो दिए थे. इस दौरान कप्तान क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और मुकाबले को बचाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश भी. एक छोर से लगातार वो क्रीज पर टिके रहे. दिन का खेल खत्‍म होने से 2 ओवर पहले एक बार फिर वो बुरी तरह चोटिल हो गए.

https://twitter.com/fanboyPen/status/1472551257999294464?s=20

दरअसल ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की गेंद उनकी काफी तेज गति से उनके कमर के निचले हिस्‍से पर लगी. इस दौरान जो रूट (Joe Root) दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े. जांच के बाद वो फिर से बल्‍लेबाजी करने लगे. लेकिन, रन लेने में वो दर्द में दिखाई दे रहे थे. उनकी इस स्थिति को देखने के बाद कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग के हंसते हंसते आंख से आंसू निकल गए. उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

joe root Ricky Ponting Ashes Series 2021-22