टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट ने भारतीय टीम के बारें में कही ये बात, जमकर की उनकी तारीफ

author-image
Sonam Gupta
New Update

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ खेली टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया। अब जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां दौरे की शुरुआत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कमाल के फॉर्म दिखाने वाले जो रूट ने भारत के साथ टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जो रूट ने बताया भारत को बेस्ट टीम

जो रूट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत दौरे पर आ रही है। 2014-15 के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत टेस्ट सीरीज खेलने आ रहा है। पिछली बार इंग्लैंड ने टीम इंडिया को उसकी सरजमीं पर 4-0 से हराया था।

मगर अब टीम इंडिया पहले से काफी अधिक मजबूत हो चुकी है और अपने घर पर लगातार जीत पर जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने घरेलू सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम है। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद कहा,

'हमें उस टीम के खिलाफ चार बहुत अहम मैच खेलने हैं, जो यकीनन अपनी सरजमीं पर दुनिया की बेस्ट टीम है।'

अपने खेल के शिखर पर होना होगा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट श्रीलंका दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने वहां एक दोहरा शतक लगाया और एक डैडीज हंड्रेज पारी भी खेली। इसी के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने जो रूट ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत को चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने कहा,

'हमें वहां जीत हासिल करने के लिए अपने खेल के शिखर पर होना होगा क्योंकि भारत को चुनौती देने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। हमें सात या आठ दिन क्रिकेट के बिना गुजारने होंगे, छह दिन आइसोलेशन में और फिर तीन बहुत अहम दिन सीरीज से पहले की तैयारियों में। लेकिन इन दो मैचों में जीत से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।'

यहां है भारत - इंग्लैंड की शुरुआती दो टेस्ट मैच की टीम

जो रूट

इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉले, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।

भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान ), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

टेस्ट सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड जो रूट टीम इंडिया