सर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज बने जो रूट, रचा इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDvsENG: तीसरे टेस्ट मैच की पिच की शिकायत आईसीसी से करेगा इंग्लैंड? क्रिस सिल्वरवुड ने बताया...

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) भले ही बड़ी पारी ना खेल सके हो, लेकिन आज उन्होंने सर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। जी हां, रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रूट से पहले ये बड़ा रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम था, लेकिन अब कप्तान रूट ने इसे अपने सिर पर सजा लिया है।

Joe Root बने इंग्लैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान Joe Root ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके। रूट ने नॉर्टिंघम के मैदान पर 64 (108) रन की पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने मैच में 23 रन बनाते ही इतिहास रच दिया। रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15780 रन बनाए हैं।

इससे पहले इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सर एलिस्टर कुक के नाम पर था। लेकिन अब दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए रूट नंबर-1 पर आ गए हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर मौजूद Joe Root ने 15789* रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद एलिस्टर कुक ने 15737 रन बनाए थे और केविन पीटरसन 13779 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

कुछ ऐसा रहा है Joe Root का अब तक का करियर

मौजूदा समय में जो रूट की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। रूट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2012 में भारत के खिलाफ किया था। 2012 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट प्रमियों को खासा मनोरंजित किया। रूट के लिए यह सीरीज बतौर कप्तान और बल्लेबाज काफी अहम मानी जा रही है।

30 वर्षीय खिलाड़ी ने 106 टेस्ट मैचों में 48.50 की औसत के साथ 8778 रन, 152 एकदिवसीय में 51.34 के साथ 6109 रन और 32 टी20 आई में 126.31 के स्ट्राइक रेट ते साथ 893 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया जो रूट इंग्लैंड बनाम भारत