कोरोना के बुरे वक्त में जयदेव उनादकट ने बढ़ाया मदद का हाथ, किया बड़ी धनराशि डोनेट करने का ऐलान

author-image
Sonam Gupta
New Update
राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अब तक दी 22.9 करोड़ सैलरी, टीम को जिताया सिर्फ एक मैच

भारत में कोरोना वायरस महामारी की लहर आग से भी तेज रफ्तार से फैल रही है। जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में भारत में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। तो वहीं हजारों लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं। देश की हालत बदत्तर होती जा रही है और संसाधनों की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat ने अपनी आईपीएल मैच फीस का 10 % डोनेट करने का ऐलान किया है।

Jaydev Unadkat ने बढ़ाया मदद का हाथ

कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। इस बीच मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं और भारत में इस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते हैं। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट के गलियारों से भी लोग मदद के लिए आगे आए हैं। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी मैच फीस का 10 % मेडिकल एसेंशियल खरीदने के लिए दे रहे हैं।

Jaydev Unadkat ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- "मैं अपनी आईपीएल सैलरी का 10 % जरुरतमंदों के लिए मेडिकल एसेंशियल खरीदने के लिए डोनेट कर रहा हूं। मेरा परिवार इसे सही लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा। जय हिंद। "

30 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं उनादकट

jaydev unadkat

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस हिसाब से इसका 10 %, 30 लाख रुपये होता है। बता दें, उनादकट से पहले शेल्डन जैक्सन ने गौतम गंभीर की कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को डोनेशन दी है। सचिन तेंदुलकर ने 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेटली और पैट कमिंस भी भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं। ब्रेटली ने 1 बिटकॉइन और पैट कमिंस ने 50 हजार डॉलर डोनेट किए।

राजस्थान रॉयल्स जयदेव उनादकट आईपीएल 2021