Team India में जगह बनाने के खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत मशक्कत के साथ किस्मत का साथ भी जरूरी होता है। 140 करोड़ के देश में हर दूसरा व्यक्ति इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाने का ख्वाब सजाता है। लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही अपनी प्रतिभा, धैर्य और किस्मत के बलबूते टीम इंडिया की जर्सी पहनते हैं। वहीं सैंकड़ों खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हे अपनी प्रतिभा इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखाने का मौका नहीं मिलता।
6 साल बाद Team India में मिली थी जगह
हाल ही में खत्म हुई भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी को 6 साल बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में Team India में खेलने का मौका मिला। लेकिन अब भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जारी की गई स्क्वाड में उस खिलाड़ी का नाम नहीं है। हम बात कर रहे हैं जयंत यादव की। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जयंत यादव को वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। दरअसल, सुंदर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें Team India से बाहर किया था।
1 मैच खेल कर हुए Team India से बाहर
जयंत यादव ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सिर्फ 1 ही मैच खेला। हालांकि इस मैच में स्पिन गेंदबाज जयंत को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में काफी किफायती गेंदबाजी की थी और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। अब भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) सीरीज में जयंत यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Jayant Yadav का इंटरनेशनल करियर
32 वर्षीय जयंत यादव ने साल 2016 में टीम इंडिया में डैब्यू किया था। गेंद के साथ बल्ले से भी जयंत टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट मैच में जयंत का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में 16 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट मैच में उनके नाम एक शतक भी है।
IND vs WI सीरीज के लिए Team India
इसके साथ ही आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज टीम का भारत दौरा 6 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 26 जनवरी को बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। साथ ही चयनकर्ताओं द्वारा कुछ नए चहरों को भी मौका दिया गया है।
वनडे टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
टी-20 टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.