गुजरात की रणजी टीम में खेल रहा है जय शाह का छोटा भाई, अब जल्द टीम इंडिया में करेगा डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India में जल्द डेब्यू करेगा जय शाह का छोटा भाई, रणजी ट्रॉफी में बरपा रहा है कहर

Team India: रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट इन सभी नामों में एक समानता है. समानता ये है कि ये सभी क्रिकेटर गुजरात से आते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह भी गुजरात से आते हैं इसलिए हाल के दिनों में टीम इंडिया में गुजरात का दबदबा बढ़ा है और संभव है कि आने वाले दिनों में कुछ और नाम भारतीय टीम (Team India) में गुजरात की तरफ से दिख सकते हैं. इसमें एक क्रिकेटर का नाम काफी प्रमुखता से लिया जा रहा है.

टीम इंडिया में जल्द एंट्री कर सकता है ये खिलाड़ी

Jay Shah

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में गुजरात से जिस खिलाड़ी की एंट्री की चर्चा जोरो पर है उसका नाम है, राहुल शाह. इस खिलाड़ी की एंट्री उसके प्रदर्शन नहीं बल्कि जय शाह (Jay Shah)  के रसूख की वजह से हो सकती है. क्योंकि घरेलू क्रिकेट में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन जिस तरह बिना प्रदर्शन के रियान पराग राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा IPL में बने रहते हैं ठीक वैसे ही इनकी एंट्री भी हो सकती है.

राहुल शाह का करियर

Rahul Shah

राहुल शाह का करियर काफी लंबा नहीं रहा है साथ ही उन्हें गुजरात की तरफ से खेलने का बहुत ज्यादा मौका भी नहीं मिला है. उन्होंने अबतक दो फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में 105 रन और लिस्ट ए में 123 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. वे गुजरात की तरफ से अंडर 16 और अंडर 19 भी खेल चुके हैं.

गुजरात का बढ़ता दबदबा

Narendra Modi Stadium

हाल के दिनों में क्रिकेट में गुजरात का दबदबा बढ़ा है. बीसीसीआई का रिमोट गुजरात के जय शाह के पास है ही जिसकी वजह से गुजरात के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. साथ ही गुजरात में बनाए गए क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडिटम, अहमदाबाद को बड़े मैचों की अगुआनी करने का अवसर भी काफी मिल रहा है. 2023 वनडे विश्व कप का पहला और फाइनल मुकाबला भी यहीं खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- वायु सेना की नौकरी छोड़ने वाले जवान की फिरकी का जलवा, 1 मैच में झटक लिए 11 विकेट, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत

team india jay shah