वायु सेना की नौकरी छोड़ने वाले जवान की फिरकी का जलवा, 1 मैच में झटक लिए 11 विकेट, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Duleep Trophy Saurabh Kumar took 11 wickets as Central Zone beat East Zone by 170 runs

Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसे देख भारतीय क्रिकेट की ताकत का अंदाजा हो रहा है. ऐसा ही एक प्रदर्शन हमें सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच हुए एक मैच के दौरान देखने को मिला जब भारतीय वायु सेना की नौकरी छोड़ क्रिकेट में अपना करियर बनाने का इरादा रखने वाले एक खिलाड़ी ने अकेले दम अपनी टीम को जीत दिला दी. आई इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर एक डालते हैं एक नजर...

एक मैच में झटके 11 विकेट

Saurabh Kumar

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं सौरभ कुमार (Saurabh Kumar). दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे सौरभ कुमार ने ईस्ट जोन के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 3 विकेट तथा दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर ईस्ट जोन के खिलाफ जीत में बड़ी भूमिका निभाई. सौरभ कुमार की इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही सेंट्रल जोन ने 170 रन की बड़ी जीत हासिल की.

सौरभ कुमार का करियर

Saurabh Kumar

30 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलते हैं. गेंदबाजी के साथ साथ वे निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी है. 61 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1882 रन बनाने के साथ ही 259 विकेट दर्ज हैं. वहीं 32 लिस्ट ए मैचों में 46 और 33 टी 20 मैचों में 24 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

सैनिक से क्रिकेटर बनने का सफर

Saurabh Kumar

क्रिकेट में आने से पहले सौरभ भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे लेकिन क्रिकेट की रुझान की वजह से उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए संधर्ष शुरु किया. सबसे पहले 2015 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली और पहला रणजी सीजन 2017-2018 में खेला. पहले ही रणजी सीजन में 304 रन बनाते हुए 17  विकेट झटके और क्रिकेट की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की और तब से उनका सफर जारी है.

ये भी पढ़ें- BCCI ने नहीं दिया मौका, तो पृथ्वी शॉ ने की टीम इंडिया के साथ गद्दारी! भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

Saurabh Kumar duleep trophy