आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से भारत ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच पिछले कई दिनों से टकराव चल रहा है। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है।
भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच हुआ बड़ा ऐलान
जहां एक तरफ भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट्स के प्रसारण के लिए ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई)’ से बातचीत की थी। इसके लिए चैनल अब हामी भर चुका है। साल 2024 से 2031 तक SPNI के पास पुरुष और महिला एशिया कप, अंडर-19 एशिया कप और इमर्जिंग टीमों की एशिया कप प्रसारित करने के अधिकार होगा। इस बात की जानकारी खुद जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
इस वजह से स्टार स्पोर्ट्स के साथ की बातचीत
एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि साल 2024 और 2031 तक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा। उन्होंने कहा,
“इस साझेदारी के लिए पिछले चक्र की तुलना में 70% मूल्य वृद्धि हुई है. यह एसीसी टूर्नामेंटों, विशेष रूप से एशिया कप की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. एशिया कप क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाकर उत्कृष्टता कायम करने में सफल रहा है. हमारे नए मीडिया साझेदार के रूप में ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के साथ हम विश्व स्तरीय कवरेज और दुनिया भर के फैंस के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता को लेकर आश्वस्त है.”
On behalf of @ACCMedia1, I am delighted to announce ACC’s partnership with @SonySportsNetwk India, granting them exclusive media rights for all ACC Asia Cup tournaments from 2024 to 2031. This landmark deal, with over a 70% increase from the previous rights cycle, underscores the… pic.twitter.com/GlF3Bh06ht
— Jay Shah (@JayShah) November 22, 2024
जय शाह ने जारी किया पोस्ट
जय शाह (Jay Shah) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
“अधिकार मूल्य में पर्याप्त वृद्धि एसीसी को विशेष रूप से सहयोगी देशों के लिए जमीनी स्तर के कार्यक्रमों, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रतिभा पहचान के लिए जरूरी संसाधनों को शामिल करने में सक्षम बनाएगी. यह सहयोग पूरे एशिया में क्रिकेट के निरंतर विकास को बढ़ावा देगा और इसके जीवंत भविष्य को सुनिश्चित करेगा. हम अगले आठ सालों तक अपने दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर मैचों के साथ टूर्नामेंटों को लाकर खुश हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच भी शामिल होंगे.”
यह भी पढ़ें: घर का शेर, विदेश में ढेर, इस भारतीय बल्लेबाज को सिर्फ खेलना चाहिए रणजी, नहीं है टेस्ट क्रिकेट के लायक
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में भारत का बुरा हाल देख जय शाह ने बदला कप्तान, आनन-फानन में इस खिलाड़ी को भेजा ऑस्ट्रेलिया