इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay shah) पहले से ज्यादा एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खिलाड़ियों को ईमेल के जरिए पत्र भी भेजा है. दरअसल जिन दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है, उसमें विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है.
टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों हुए कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि, 18 जुलाई को पंत को आइसोलेट हुए 10 दिन हो जाएंगे और उनका फिर टेस्ट किया जाएगा. इस बीच खबर आ रही है कि, सचिव जय शाह (Jay shah) ने टीम इंडिया (Team India) के सभी क्रिकेटरों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी कहा है.
हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के हवाले से इस तरह की जानकारी सामने आई है कि, कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) होने की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के साथ डरहम के लिए रवाना नहीं होंगे. बोर्ड के सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि संक्रमित खिलाड़ी पंत हैं और बीते 8 दिनों से वो और खिलाड़ियों के संपर्क से अलग रखे गए हैं. लेकिन, अभी उनमें किसी भी तरह का लक्षण नहीं पाया गया है.
ईमेल के जरिए बीसीसीआई सचिव खिलाड़ियों से कही थी ऐसी बात
यहां तक कि सूत्रों की माने तो,
''ऋषभ पंत अपने एक परिचित के यहां आइसोलेशन में है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे. फिलहाल ये खबर भी स्पष्ट नहीं हो सकी है कि, ऋषभ पंत टीम इंडिया में दोबारा कब तक शामिल होंगे".
हालांकि इस तरह की रिपोर्ट्स चर्चाओं में है कि, पंत का 18 जुलाई को कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है. इसी बीच भारतीय बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खिलाड़ियों को लेकर जय शाह (Jay shah) की ओर से लिए गए ईमेल के बारे में भी बताया है कि,
''अब तक कोई और खिलाड़ी इस कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है. आपको जानकारी होगी कि हमारे सचिव ने टीम के सभी क्रिकेटरों को पत्र लिखकर नियमों का पालन करने के लिए कहा है.''
विंबलडन और यूरो कप देखने जाने से किया था मना
बीसीसीआई के सचिव ने अपने पत्र में सभी खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह देते हुए कहा था कि, ''कोविशील्ड टीके से केवल संक्रमण से बचाव हो सकता है. यह वायरस के खतरे को पूरी तरह से खत्म नहीं करता." इतना ही नहीं जय शाह (Jay shah) ने पत्र के जरिए खासतौर पर इंग्लैंड में खेली गई विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो कप में जाने से मना किया था. लेकिन, इसके बाद भी भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इन दोनों मुकाबलों के दर्शन बनने पहुंचे थे.