ब्रेकिंग: केएल राहुल को जय शाह ने बनाया उप-कप्तान, तो सिर्फ 40 टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बनाने का फैसला किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul (1)

KL Rahul: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया जोरों पर तैयारी कर रही है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसको जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि 40 मैच खेल चुके खिलाड़ी को कप्तान बनाने का निर्णय लिया गया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान का नेतृत्व करेगा...

40 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी 

    Team India , Afghanistan  cricket team , ind vs afg

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज होने वाला है। 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा के इस मैच का हिस्सा नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने कप्तानी की जिम्मेदारी 40 मैच खेल चुके खिलाड़ी को सौंपी है। निजी कारणों के चलते हिटमैन ने पहले टेस्ट से ब्रेक लिया है। एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए पर्थ टेस्ट से अपना नाम वापिस लिया।

मालूम हो कि 15 नवंबर को वह दूसरी बार पिता बने हैं। वहीं रही बुमराह को कप्तानी देने वाली बात तो गंभीर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कंफर्म कर चुके थे कि अगर रोहित शर्मा इस सीरीज के जितने मैचों से बाहर रहेंगे उसमें कमान जस्सी के हाथों में होगी। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपने के बारे में जय शाह और कोच गौतम गंभीर विचार कर सकते हैं।

KL Rahul बने उपकप्तान!

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह पहले भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।

2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टीम की अगुवाई की थी, जिसमें भारत को सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, रिपोर्ट है कि केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बनाया जा सकता है। खराब प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करते नजर आए इस खिलाड़ी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

इस मैच में होगी रोहित शर्मा की वापसी 

पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है। यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। खबर है कि खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में चोट लगने के कारण उन्हें एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है। लेकिन अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए उन्होंने क्रिकेट मैदान पर वापसी कर ली है। मध्य प्रदेश के साथ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटकी।  

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-XI बनाने के पड़े लाले, अचानक भारत से ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए पुजारा समेत ये 3 रणजी के शेर

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे क्या केन्या से भी खेलने लायक नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जय शाह ने दे दी बड़ी जिम्मेदारी

kl rahul jay shah ind vs aus border gavaskar trohpy jasprit bumrah