चोट ने बर्बाद कर दिया 28 साल के खिलाड़ी का करियर, देता था Jasprit Bumrah को टक्कर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। अपनी यॉर्कर और स्विंग से उन्होंने बड़ी-बड़ी....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
चोट ने बर्बाद कर दिया 28 साल के खिलाड़ी का करियर, देता था Jasprit Bumrah को टक्कर

चोट ने बर्बाद कर दिया 28 साल के खिलाड़ी का करियर, देता था Jasprit Bumrah को टक्कर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। अपनी यॉर्कर और स्विंग से उन्होंने बड़ी-बड़ी टीमों को ध्वस्त किया है। जस्सी का टीम इंडिया में होना किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा खिलाड़ी उभरा था जो जसप्रीत बुमराह को टक्कर दे सकता था। लेकिन बार-बार चोटिल होने के कारण इस गेंदबाज ने अपनी जगह खो दी और अब उसके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया है।

Jasprit Bumrah को टक्कर देने की हिम्मत रखता है ये गेंदबाज 

2016 में अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने कई हारे हुए मैच जीते हैं। उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

अपने इस प्रदर्शन के दम पर ही जसप्रीत बुमराह ने खुद को विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित किया है। हालांकि, टीम इंडिया के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो जस्सी को टक्कर देने की हिम्मत रखता है, लेकिन चोट के चलते इसको अक्सर क्रिकेट से दूर रहना पड़ता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 28 वर्षीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा है।

चोट की वजह से बर्बाद हुआ करियर 

अपनी गति और सटीकता की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता और धार इस बात का प्रमाण थी कि वह जसप्रीत बुमराह के बराबर के खिलाड़ी हैं। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की चोटें उनके सफल करियर के आड़े आ गईं। 140+ किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने अपनी यॉर्कर और बाउंसर गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चुनौती दी है।

हालांकि, चोट की वजह से वह अपने करियर को बड़ा नहीं कर पाए। प्रसिद्ध कृष्णा को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना गया था, लेकिन अनफिट होने की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इससे पहले भी कई बार इंजरी के चलते उनको क्रिकेट दूरी बनानी पड़ी।

2023 में किया था डेब्यू 

गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेलते हुए वह दो विकेट ही ले पाए हैं। जबकि 17 वनडे मैच में उनके नाम 29 विकेट दर्ज है। 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में प्रसिद्ध कृष्णा 8 सफलताएं हासिल कर पाए हैं। टीम इंडिया में वापसी करने के लिए प्रसिद्ध कृष्ण बैक टू बैक घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। लेकिन अभी तक वह जगह बनाने में नाकाम रहे है। 

यह भी पढ़ें: Team India के खिलाड़ी के पिता पर आई आफत, जान से मारने की दी धमकी, लाखों की लूटपाट कर हुआ फुर्र

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की तेज गेंदबाजी का खुला राज, इन 2 जानवरों का खाते हैं मांस

indian cricket team jasprit bumrah Prasidh Krishna irani cup 2024