Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित करते आए हैं। लेकिन इन्हीं खिलाड़ियों के साथ अपराध की घटनाएं होनी आम हो गई हैं। साल 2020 में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिश्तेदारों के साथ वारदात की घटना सामने आई थी।
अब टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी के पिता के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है।
इस भारतीय खिलाड़ी से जुड़ा है मामला
टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) के पिता देशराज सिंह चाहर ने बिल्डर पर 26.50 लाख रुपयों की धोखाधड़ा का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि बिल्डर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले को लेकर राहुल चाहर के पिता ने बिल्डर्स के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।
दर्ज किए गए केस में नरसी विलेज के मालिक वासुदेव गर्ग, कर्मचारी अरुण गुप्ता और पीयूष गोयल का नाम शामिल है। राहुल के पिता का आरोप है कि इन सभी 12 साल बाद भी जमीन पर मकान बनाकर देने का बैमाना नहीं किया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने इस मामले को लेकर जवाबी कार्यवाही करते हुए इन सभी बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगरा के डीसीपी के मुताबिक राहुल चाहर के पिता के पास मकान के लिए दिए गए पैसे का प्रमाण हैं। उसी के आधार पर मुकदमा लिखा गया है और सबूतों के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की भी जाएगी।
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल साल 2024 में राहुल चाहर के पिता देशराज सिंह ने इस मामले को लेकर अपनी पहली शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कंपनी के मालिक वासुदेव गर्ग ने नरसी विलेज नाम से एक कॉलोनी बनाई है। इसी कॉलोनी में उनके नाम दो प्लॉट बुक थे, जिस पर कंपनी को मकान बनाकर देना था।
लेकिन बिल्डर ने इसमें एक प्लॉट 2016 में किसी और को बेच दिया। इसके बाद पहले प्लॉट की जमा राशी उन्हें दे दी गई। उन्होंने दूसरे प्लॉट को राहुन चाहर के नाम करने के लिए आवेदन किया। लेकिन ट्रांसफर फीस और मकान बनाने के लिए 26.50 लाख रुपये लेने के बाद बिल्डर्स ने देशराज सिंह को बैमाना देने से ही इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Shubman Gill को सरेआम इस खिलाड़ी ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखकर दंग रह गए युजवेंद्र चहल, जानिए पूरा मामला