Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हैं। उनकी तेज गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। खासकर बल्लेबाजों के लिए उनकी यॉर्कर का जवाब ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता है। बुमराह इस समय तीनों फॉर्मेट में भारत के घातक मुख्य तेज गेंदबाज हैं।
उनकी शानदार धारदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद वह ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनकी धारदार तेज गेंदबाजी का खुलासा हुआ है।
Jasprit Bumrah की तेज गेंदबाजी का राज खुला
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तेज गति, सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है। उनकी तेज गेंदबाजी का राज क्या है। इसका खुलासा अब हो गया है। दरअसल बूम बूम एक परफेक्ट डाइट फॉलो करते हैं। साथ ही वह प्रोटीन युक्त खाना खाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तेज गेंदबाज ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। वह चिकन और मछली का सेवन करते हैं। वह अपनी डाइट में मछली और चिकन जरूर लेते हैं। ताकि उन्हें सही प्रोटीन मिल सके।
बुमराह ने खुद को फिट खिलाड़ी बताया
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चिकन और मछली खाने से हाई प्रोटीन मिलता है, जिससे उनकी मसल्स पावर मजबूत रहती है। इसी इंटरव्यू में जब बुमराह से पूछा गया कि भारत का सबसे फिट खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने विराट कोहली की जगह अपना नाम लिया। उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके इस बयान पर स्पिनर आर अश्विन के दीवानों का कहना था कि बुमराह कोहिनूर हीरा हैं, इसलिए वह जो भी कहते हैं वह सच होता है।
हर फॉर्मेट में बुमराह का प्रदर्शन शानदार
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय तक क्रिकेट में चोटिल रहने के बाद मैदान पर लौटे हैं। वह पिछले साल एशिया कप 2023 से मैदान पर लौटे थे। मैदान पर वापसी के बाद से उनका प्रदर्शन पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है।
सिर्फ एक फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन हो या फिर इंग्लैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उनका तूफानी प्रदर्शन, सभी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है
ये भी पढ़ें : खतरे में आने वाली है Jasprit Bumrah की बादशाहत, 12 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले को डेब्यू करवाने वाले हैं गंभीर