खतरे में आने वाली है Jasprit Bumrah की बादशाहत, 12 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले को डेब्यू करवाने वाले हैं गंभीर

Published - 03 Oct 2024, 09:59 AM

Team India ,  Jasprit Bumrah ,  Mayank Yadav

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं. उनका सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. चाहे कोई भी मैदान हो या क्रिकेट का कोई भी प्रारूप, अगर बुमराह के हाथ में गेंद है तो कप्तान को भरोसा है कि उन्हें विकेट मिलेंगे. इसी कड़ी में टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर को बुमराह जैसा घातक गेंदबाज मिल गया है, जो बूम-बूम को कड़ी टक्कर दे सकता है. कौन है ये गेंदबाज आइए आपको बताते हैं

भारत को मिल गया Jasprit Bumrah जैसा एक और गेंदबाज

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को आराम दिया गया है, जबकि बुमरा को आराम दिया गया है। ऐसे में आईपीएल में अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया.

वह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि मयंक ने आईपीएल 2024 से अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने अपने ही मैच में जबरदस्त रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा था.

मयंक यादव ने IPL 2024 से अपनी पहचान बनाई

मयंक की गेंदबाजी की खास बात यह है कि वह लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गेंद फेंकते हैं. इसके साथ ही वह गेंद को सही लाइन लेंथ पर भी डालते हैं, जो मयंक स्टाइल के तेज गेंदबाजों के लिए अक्सर मुश्किल होता है. आमतौर पर तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भटक जाते हैं.

उमरान मलिक इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिनकी गेंदबाजी की गति बहुत अच्छी थी. लेकिन उनकी गेंदबाज़ी बिल्कुल भी सही लाइन लेंथ में नहीं थी, जिसकी वजह से वो काफी रन लुटा देते थे. लेकिन मयंक के साथ एस नहीं है. यही कारण है कि इस गेंदबाज की तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से की जा रही है।

मयंक के प्लेइंग 11 में होने की उम्मीद

गौरतलब है कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी छाप छोड़ी थी. उन्होंने चोट के कारण इस सीजन में एलएसजी के लिए केवल 4 मैच खेले और 7 विकेट लिए. लेकिन अब वह फिट हैं और उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे. अगर वह आईपीएल के अपने प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहराते हैं. तो फिर ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत को एक और खिलाड़ी मिलेगा जो कि जसप्रीत बुमराह जैसा है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ BCCI ने टी20 टीम का किया ऐलान, मयंक यादव की एंट्री, गिल-ईशान को किया बाहर

Tagged:

team india jasprit bumrah Mayank Yadav
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर