IND vs AUS पर्थ टेस्ट में रचा गया इतिहास, 72 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा, जसप्रीत बुमराह रहे हीरो

पर्थ के मैदान पर 72 साल बाद ऐसा कारनामा पहली बार हुआ है। खास बात ये है कि इस कारनामे को करने में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बेहद अहम योगदान रहा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Jasprit Bumrah ,  ind vs aus , Pat Cummins

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट चल रहा है। पहला टेस्ट मैच भारत के लिए मिलाजुला रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 150 पर ढेर हो गई। फिर मेजबान टीम का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा, दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम के 7 विकेट भी गिर गए। इसके साथ ही पर्थ के मैदान पर एक इतिहास भी रचा गया। इस मैदान पर ये कारनामा 72 साल में पहली बार हुआ है। खास बात ये है कि इस कारनामे को करने में जसप्रीत बुमराह का बेहद अहम योगदान रहा। आइए आपको बताते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में Jasprit Bumrah का कहर

W,W,W,W,W... Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़ा बम, धुंआ-धुंआ हुई पर्थ सरजमीं, एक के बाद एक झटके इतने विकेट

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मैदान में पहली पारी में मिलाकर 17 विकेट गिरे हैं। इसमें सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लिए हैं। उन्होंने अपने ओवर में कुल 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी के विकेट लिए हैं। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने भी चार विकेट लिए हैं। स्टार्क ने 2 विकेट लिए। लेकिन बुमराह ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए


बुमराह ने 4 विकेट लिए

अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने के लिए दूसरे दिन 3 विकेट की जरूरत होगी। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पांच विकेट लेने के लिए एक विकेट की जरूरत होगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की टीम इस समय जिस फॉर्म में खेल रही है, वह देखने लायक है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया आसानी से ये विकेट हासिल कर लेगी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।

ये है भारत का लक्ष्य

फिलहाल, मिशेल स्टार्क और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। एलेक्स कैरी  19 रन और स्टार्क 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य दूसरे दिन का खेल शुरू होने तक इन दोनों के विकेट लेना है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर ऑलआउट करना है।


ये भी पढ़िए:  एडिलेड टेस्ट के लिए BCCI ने घोषित किया भारत का नया उपकप्तान, इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

ind vs aus jasprit bumrah