फैंस के लिए आई बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए फिट, इस दिन होगी टीम में वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा था। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अनफिट होने की वजह से सीजन के पहले चरण से बाहर होना पड़ा।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah (1)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा था। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अनफिट होने की वजह से सीजन के पहले चरण से बाहर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें पीठ में समस्या हुई थी, जिसके कारण वह क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

जसप्रीत बुमराह की फिट पर आया अपडेट 

jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दो महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं। जनवरी की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोट लगने के कारण उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा। इसके चलते वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए पहले हाफ के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए उन्होंने बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का रुख किया है। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट मिला है। 

इस दिन हो सकती है वापसी 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पूरी तेजी के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जल्दी ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे में लौट सकते है। हालांकि, बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा नहीं बताई है। ऐसे में यह कहना बेहद मुश्किल है कि वह आईपीएल 2025 में कब वापसी करेंगे। 

मुंबई इंडियंस की हालत आई खराब नजर 

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025  (IPL 2025) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही है। लगातार दो मुकाबलों में हार झेलने की वजह से उसकी अंक तालिका में हालत काफी खराब हो गई है। पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को चार विकेट से मात दी। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसको 36 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इन दो शिकस्त और खराब नेट रन रेट के साथ वह दसवें पायदान पर मौजूद है। बता दें कि सोमवार को वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन का अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है, जिसे जीतकर वह हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। 

यहां देखिए वीडियो: 

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हुआ ऐलान, खेले जायेंगे कुल 8 मैच, नोट कर लीजिए तारीख

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जल्द रवाना होने वाली है टीम इंडिया, 8 मुकाबलों के लिए चुने गए 2 कप्तान

Mumbai Indians IPL 2025 jasprit bumrah