टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हुआ ऐलान, खेले जायेंगे कुल 8 मैच, नोट कर लीजिए तारीख

भारत और ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus)के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। अब एक बार फिर दो देश आमने-सामने खड़े होने जा रहे हैं। इस वर्ष (2025) दोनों देशों के बीच 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक

author-image
Nishant Kumar
New Update
  team india ,  australia cricket team , ind vs aus

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल  आईपीएल में वियस्ट है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने भारत के मैचों का ऐलान कर दिया है। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। अब एक बार फिर दो देश आमने-सामने खड़े होने जा रहे हैं। इस वर्ष (2025) दोनों देशों के बीच 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 21 दिनों की अवधि में आठ मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी।

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भरतीय टीम 

  team india,  Gautam Gambhir , Ruturaj Gaikwad , Shardul Thakur

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एकदिवसीय श्रृंखला दिन-रात्रि (डे और नाइट)प्रारूप में खेली जाएगी। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच टी-20 मैच भी  रात को खेला जाएगा। एकदिवसीय मैच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। टी-20 मैच कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। इस कार्यक्रम की पुष्टि दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड ने ऑपचारिक रूप से कर दी है। बीते दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान किया था। वही बीसीसीआई ने भी इसपर सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि कर दी है।  


महिला टीम भी आस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा करेगी

बता दें कि भारतीय पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) जाएगी। भारतीय महिला टीम अगले साल (2026) तीनों प्रारूपों - टेस्ट, वनडे और टी20 - में सीरीज खेलेगी। यह श्रृंखला 15 फरवरी से शुरू होगी। इसका समापन भी 9 मार्च को होगा। इस दौरान एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी-20 मैच क्रमशः 15 फरवरी, 19 फरवरी और 21 फरवरी को खेले जाएंगे। एकदिवसीय मैच क्रमशः 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च को खेले जाएंगे। एकमात्र टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा।

 IND vs AUS एक दिवसीय श्रृंखला
पहला मैच - 19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा मैच - 23 अक्टूबर, एडिलेड
तीसरा मैच - 25 अक्टूबर, सिडनी 

IND vs AUS  टी-20 सीरीज
पहला मैच - 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा मैच - 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा मैच - 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा मैच - 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवां मैच - 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़िए:   LSG vs PBKS: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स करेगी वार, या पंजाब किंग्स करेगी पलटवार, यहां देखे हेड टू हेड रिकॉर्ड

team india australia cricket team ind vs aus