भारत-इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश और खराब मौसम की वजह से 5वें दिन रद्द कर दिया गया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) शानदार लय और लेंथ में दिखाई दिए थे. उन्होंने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया था. लेकिन, मैच ड्रॉ होने के बाद जो रूट को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया.
इंग्लिश कप्तान को चुना गया मैन ऑफ द मैच
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जीत की दावेदारी ठोक दी थी. लेकिन, इंग्लैंड में मौसम ने मैच के रोमांच में ऐसा खलल पैदा किया कि, 5वें दिन एक भी ओवर नहीं डाला जा सका. इसलिए मैच को ड्रॉ कर दिया गया. बात करें तो 4 दिन के खेल की तो टीम इंडिया ने पहली पारी में मेजबान को महज 183 रनों में ही समेट दिया था. जिसके जवाब में भारत ने 95 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने 303 रन बनाते हुए भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया था.
जिसका पीछा करने उतरी खेल के चौथे दिन टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. भारत को जीत के लिए सिर्फ 157 रन की जरूरत थी. लेकिन, बारिश ने खिलाड़ियों की उम्मीदों पर बारिश की बाढ़ ला दी. हैरानी तो हुई जब जीत छिनने के बाद मैन ऑफ द मैच के बड़े दावेदार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस खिताब के लिए नजरअंदाज कर दिया गया. कप्तान जो रूट (Joe Root) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बुमराह को क्यों नहीं मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब?
फिलहाल कप्तान रूट (Joe Root) की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक (64) औक दूसरी पारी में 109 रन के साथ शतक ठोका. तो वहीं भारतीय तेज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दोनों पारी में गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट झटके. पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए. ऐसे में लोगों के मन बार-बार यही सवाल उठ रहा है कि, आखिर इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड क्यों नहीं दिया गया?
सवालों के तर्क के मुताबिक बात करें को नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल था. क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजों को क्रीज पर सेट होने में काफी ज्यादा दिक्कतें हो रही थीं. लेकिन, इन सभी समस्याओं के बाद भी कप्तान रूट ने दोनों पारियों में अपनी टीम के लिए टॉप स्कोर किया. पहली पारी में 183 रन के लक्ष्य में उन्होंने 64 रन का योगदान दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ किया शानदार कमबैक
दूसरी पारी में भी रूट ने 109 रनों का योगदान दिया. यह बड़ा कारण था कि, जो रूट को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि इससे यह बात नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि, कुछ वक्त से खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. उन्होंने जबरदस्त कमबैक करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले तीन टेस्ट पारियों में वो एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके थे.