भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) मैच के तीसरे दिन ही टीम इंडिया (Team India) सिमट गई थी. गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) पर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है. दरअसल 217 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान जब शुरु में विकेट लेने में टीम नाकामयाब रही तो एक ट्रेंड चलाया गया जिसके जरिए उन पर लोगों ने जमकर तंज कसा था. ट्रोलर्स का कहना था कि, ये गेंदबाज आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मैचों में चोक (लड़खड़ा) करता है. इस तथ्य को साबित करने के लिए साल 2016 वर्ल्ड टी20 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल और 2017 चैंपियस ट्रॉफी फाइनल का उदाहरण दिया गया.
भारतीय तेज गेंदबाज को आंकड़े को लेकर दिए गए ऐसे उदाहरण
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इस तरह के भी आरोप मढ़े कि, जब ये यॉर्कर किंग फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से नॉकआउट मैचों में जबदस्त प्रदर्शन करते हैं. ये ट्रेंड जिस दौरान उनके खिलाफ चलाया गया था उस दौरान वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वो सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज साबित हो रहे थे. यहां तक वही एक गेंदबाज थे जो सबसे ज्यादा रन भी दे रहे थे. कीवी के खिलाफ अपने पहले दो स्पेल में उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ एक मेडन ओवर निकाला था और 24 रन दिए थे. उस समय में 3.30 से की इकोनॉमी के आसपास वो गेंदबाजी कर रहे थे.
तीसरे स्पेल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की गेंदों पर कीवी खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 9 ओवर के बाद उनके आंकड़े जो थे वो इस तरह से थे. कि, 1 मेडन और 34 रन उन्होंने दिया था. इसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले अंतिम 2 ओवर में उन्होंने 1 भी रन नहीं दिया था. कुल 11 ओवर में 3 मेडन और 34 रन के साथ तीसरे दिन की उन्होंने शुरूआत की थी. इस दौरान वो विरोधी बल्लेबाजों तो छकाने में भी पूरी तरह से फेल नजर आए और विकेट भी नहीं मिले. आगे बी दर्शकों की नजरें उन पर टिकी हुई हैं.
ICC इवेंट के नॉकआउट में बुरी तरह फ्लॉप साबित रहे जस्सी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) के आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मुकाबले से जुड़े पुराने आंकड़ों पर एक नजर दौड़ाएं तो भारत के लिए सबसे पहले उन्होंने साल 2016 में वर्ल्ड टी20 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला नॉकआउट मैच खेला था. इसमें उन्होंने 4 ओवर फेंके थे और 42 रन दिए थे. लेकिन, 1 भी विकेट नहीं मिला था. इस दौरान उनके ओवर में 6 चौके और 2 छक्के लगे थे. इस मैच में टीम इंडिया 192 रन का स्कोर बचाने में विफल साबित हुई थी. 7 विकेट से हारने के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
साल 2017 में खेले गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात करें तो तब जस्सी का प्रदर्शन गेंदबाजी में बेहद खराब था. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस मैच में 9 ओवर डालते हुए 68 रन लुटाए थे. विकेट लेने में भी वो अनलकी साबित हुए. स्पेल की शुरूआत में उन्होंने फख़र जमां को भले ही आउट किया लेकिन वो गेंद भी नो बॉल थी. इसके बाद उन्होंने सीधा शतक ठोका था. उस दौरान गेंदबाज की नो बॉल मीम्स की बाड आ गई थी.
2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इकनॉमिकल रहे यॉर्कर किंग
साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप की बात करें तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी. ये जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर का तीसरा आईसीसी नॉकआउट मैच रहा था. जिसमें उन्होंने 10 ओवर डाले थे. इसमें से एक ओवर मेडन निकालते हुए उन्होंने कुल 39 रन दिए और सिर्फ 1 ही विकेट लिया था. रवींद्र जडेजा के बाद वे टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे इकनॉमिकल गेंदबाज रहे. इस मुकाबले को भारत ने गंवा दिया था.
भारत-मुंबई के लिए प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज के परफॉर्म में है काफी अंतर
फिलहाल भारत और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) के प्रदर्शन को आंका जाए तो एक बात स्पष्ट होती है. कि भारत के लिए अभी तक 3 आईसीसी इवेंट (ICC Event) के नॉकआउट मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके हैं. एक टूर्नामेंट को छोड़ बाकी सभी टूर्नामेंट में वो सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं. जबकि, आईपीएल में प्लेऑफ और फाइनल मैच की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 11 विकेट अपने नाम किए हैं. दिलचस्प बात तो ये रही कि दो बार वो प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किए गए.