वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे जसप्रीत बुमराह! श्रीलंका से अचानक आई चौंकाने वाली खबर

Published - 15 Sep 2023, 01:34 PM

वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे Jasprit Bumrah! श्रीलंका से अचानक आई चौंकाने वाली खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक साल के लंबे ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी की है। आयरलैंड दौरे के बाद एशिया कप 2023 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है। लेकिन इसी बीच श्रीलंका से जसप्रीत बुमराह को लेकर एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसको सुनकर भारतीय फैंस दंग रह गए। हाल ही में श्रीलंका के पूर्व धाकड़ गेंदबाज चामिंडा वास ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे गेंदबाजों को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में नहीं खेलना चाहिए।

Jasprit Bumrah को लेकर आई चौंकाने वाली अपडेट

श्रीलंका की 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को फिट रहने के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने बताया,

‘‘बुमराह जैसे खिलाड़ी का गेंदबाजी करने का एक्शन अलग ही तरह का है और इस तरह की प्रतिभा वाले गेंदबाज को हमें संभाल कर रखना चाहिए। ऐसे गेंदबाज सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते। हमें उचित प्रारूप देखकर इसके अनुसार ही उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Jasprit Bumrah ले लेंगे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास!

Jasprit Bumrah

चामिंडा वास मे बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘‘हम सभी जानते हैं कि विराट विशेष खिलाड़ी है और पिछले दशक से वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा है वह असाधारण है। यहां तक कि रोहित भी, मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अपना शत प्रतिशत देंगे। सभी प्रशंसक इन दो खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

गौरतलब है कि 140-150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्श से टीम को काफी सारे मैच जिताए हैं। इसलिए बड़े टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होते हैं। 75 वनडे मैचों में उन्होंने 24.1 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 124 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Chaminda Vaas indian cricket team asia cup 2023 jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.