T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाने के बाद हो रही जेसन रॉय की पारी की तारीफ, बांग्लादेश हो रही ट्रोल

Published - 27 Oct 2021, 02:14 PM

jason roy

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए T20 World Cup 2021 का 20वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया है। टीम को जीत दिलाने के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौल टीम ने लक्ष्य को 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया। रॉय की इस पारी की चारों ओर खूब तारीफ हो रही है।

इंग्लैंड ने दर्ज की 8 विकेट से जीत

Jason Roy

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 125 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज Jason Roy ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 38 गेंदों का इस्तेमाल किया। अपनी पारी में रॉय ने 5 चौके व 3 छक्के भी जड़े। उनकी इस धाकड़ पारी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

Jason Roy की हो रही जमकर तारीफ

Tagged:

Jason roy England Cricket Team ICC T20 T20 World Cup 2021