वेस्टइंडीज की कप्तानी से हटाए गए जेसन होल्डर, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
जेसन होल्डर-विंडीज

वेस्ट इंडीज ने कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया गया है, और नए कप्तान की घोषणा की गई है. अचानक से मेजबान को लेकर आई यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh) को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराने के बाद से लगातार विंडीज चर्चाओं में बनी हुई थी.

कप्तानी से हटाए गए जेसन होल्डर

जेसन होल्डर

होल्डर को कप्तानी के पद से हटाकर क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) को वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान घोषित किया गया है. इससे पहले वो वेस्ट इंडीज के उप कप्तानी के पद को संभाल रहे थे. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई थी. इस दौरान उन्होंने टीम को 2-0 से श्रृंखला में शानदार जीत दिलाई थी.

फिलहाल बात करें जेसन होल्डर की तो उन्होंने सिर्फ वेस्ट इंडीज की टीम के जरिए 6 महीने तक मेजबानी की है. जबकि बात करें ब्रैथवेट की तो उन्होंने जेसन के टीम से जुड़े होने के बाद भी विंडीज के लिए 7 बार कप्तानी की है. ऐसे में 21 मार्च से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही टेस्ट मैचों की कप्तानी भी अब ब्रैथवेड ही करेंगे.

जेसन होल्डर के बाद कप्तानी मिलने पर क्रेग ब्रैथवेट ने दिया बड़ा बयान

जेसन होल्डर-ब्रेथवेड

फिलहाल वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी मिलने के बाद क्रेग ब्रैथवेट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा है कि,

''वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना बहुत बड़े सम्मान की बात है. मैं इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद खुद पर गर्व और विनम्रता महसूस करता हूं कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया है".

जेसन होल्डर के बाद नई जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, इसके आगे बातचीत करते हुए ब्रैथवेट ने यह भी कहा कि,

''बांग्लादेश में हुई टेस्ट सीरीज में जीत एक शानदार उपलब्धि थी, और अब मैं वास्तव में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज का इंतजार कर रहा हूं. मैं इस बात को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं, और मेरा मानना ​​है कि यह टीम भविष्य में बहुत कुछ हासिल कर सकती है".

जेसन होल्डर के बाद नए कप्तान को लेकर चयनकर्ता रोजर ने कही बड़ी बात

जेसन होल्डर

इसके अवाला कप्तानी को लेकर विंडीज के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने बात करते हुए कहा कि,

''हम सभी का यही मानना है कि क्रेग ब्रैथवेड इस समय में टेस्ट टीम का जिम्मेदारी संभालने के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि, वो इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हो गए हैं. क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में क्रेग ने खिलाड़ियों को काफी अच्छे तरीके से हैंडल किया था, ताकि वो शानदार प्रदर्शन कर सकें. सभी खिलाड़ियों ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया".

फिलहाल अभी तक कप्तानी से हटाए जाने के बाद जेसन होल्डर की इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

जेसन होल्डर क्रेग ब्रेथवेट