James Pattinson ने एशेज सीरीज से पहले ही दे दिया ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, अचानक रिटायरमेंट से हैरान फैंस

Published - 20 Oct 2021, 10:16 AM

James Pattinson retires from test cricket-Ashes Series

T20 World Cup 2021 की शुरूआत और एशेज सीरीज से पहले ही जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका दे दिया है. इसी साल इंग्लैंड टीम के खिलाफ कंगारू बोर्ड को इस सीरीज की मेजबानी करनी है. लेकिन, इस कड़े प्रतिस्पर्धा वाली टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान आस्ट्रेलिया के बुरी खबर सामने आ चुकी है. क्या है जेम्स पैटिनसन से संबंधित पूरी खबर, ये जानने के लिए हमारी इस पूरी रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.

एशेज सीरीज के आगाज से पहले कंगारू टीम के लिए आई झटके वाली खबर

James Pattinson retires from test

दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के इस सीनियर खिलाड़ी ने एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरूआत से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि वे एशेज सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय कर लिया है. माना जा रहा है कि, इंजरी के चलते उन्होंने ऐसा फैसला किया है. लेकिन, यह टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.

मीडिया खबरों के मुताबिक जेम्स पैटिनसन (James Pattinson Retirement Test) की कमी टेस्ट सीरीज में टीम को जरूर खलेगी. क्योंकि गेंदबाजी क्रम में वहीं कंगारू टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज विकल्प रहे हैं. महज 31 वर्षीय यह खिलाड़ी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ कई सीजन खेल इस टीम की ओर से खेल चुके हैं. अक्सर देखा गया है कि, जब किसी को खिलाड़ी को आराम दिया जाता है या फिर कोई चोटिल होता है तो रिप्लेसमेंट के तौर पर वही टीम में शामिल किए जाते थे.

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ड ब्रॉट ने एशेज सीरीज को लेकर साफ किया अपना रूख, ऑस्ट्रेलिया जाने वाले सवाल पर दिया ये जवाब

21 टेस्ट मैच में James Pattinson ने झटके हैं 81 विकेट

James Pattinson test

साल 2019 में संपन्न हुई एशेज सीरीज में भी उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा था. वह इस टेस्ट समर सीजन में घुटने की चोट की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं और खुद को एक और अब एक और सीरीज में तैयारी करने का मौका भी खो चुके हैं. हालांकि गेंदबाज के कई करीबियों का ऐसा मानना है कि, शील्ड स्तर पर भाग्य में बदलाव से फैसले में बदलाव देखने को मिल सकता है.

जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) के टेस्ट करियर पर एक नजर दौड़ाएं तो उन्होंने अब तक केवल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2011 में टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिआई टीम की ओर से डेब्यू किया था. इसके बाद से 10 सालों में वो सिर्फ 21 मैच ही खेल सके हैं. क्योंकि टीम में उनके अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज भी रहे. ऐसे में उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिल सके. लेकिन, इन 21 मुकाबलों में गेंदबबाजी करते हुए उन्होंने 81 विकेट अपने नाम किए हैं और 417 रन भी बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर Michael Slater को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खिलाड़ी पर लगे ये कई बड़े गंभीर आरोप

Tagged:

Ashes Series 2021-22 australia cricket team T20 World Cup 2021 Aus vs ENG Ashes Series 2021-22
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.