जेम्स एंडरसन बने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज, रचा इतिहास

Table of Contents
गेंदबाजी में छाप छोड़ चुके जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग ही मुकाम पाया हैं. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के एक दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज हैं और अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट के उन्ह दिग्गजों में गिना जाने लगेगा. विश्वभर के सभी तेज़ गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए जेम्स एंडरसन ने रचा दिया ये इतिहास.
एंडरसन बने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू मैच 22, मई 2003 में जिम्बाम्बे के खिलाफ खेला था. उस दिन से आज तक इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज एक इतिहास अपने नाम कर लिया हैं. अभी तक पूरे विश्व में कोई तेज़ गेंदबाज ने ये मुकाम हासिल नहीं किया है.
जेम्स एंडरसन पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया. दरअसल इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले ये एक मात्र तेज गेंदबाज हैं. ये कारनामा पिछले कई सालो में कोई भी तेज़ गेंदबाज नहीं कर पाया हैं. लेकिन इतने लंबे समय के संगर्ष के बाद उन्होनें एक ऐसा इतिहास रचा है. जिसे आसानी से तोड़ पाना हर गेंदबाज के बस की बात नहीं हैं.
जेम्स एंडरसन के नाम हैं ये अजूबा कारनामा
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने 600 विकेट पूरे किए है. ऐसा करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज बने हैं. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के बाद ऐसा इतिहास रचने वाले चौथे गेंदबाज बने.
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज ने तीसरे और अंतिम मैच में बारिश के दौरान उन्होंने बारिश के रुकते ही उन्होंने इस कारनामे को हासिल करते हुए. इस टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करते हुए ना जाने कितने बल्लेबाजो को बाहर का रास्ता दिखाया.
इस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसके बाद दूसरे पारी के दौरान वह केवल अपने इतिहास में से दो कदम थे. लेकिन उन्होंने बाद में दो विकेट अपने नाम किए और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
रिकॉर्ड को बनाने से पहले इनके नाम था ये विकेट
इस रिकॉर्ड से पहले बारिश ने दखल डाल दी थी जिसको देख ये लग रहा था कि जेम्स एंडरसन इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में चूक जाएंगे. लेकिन होनी को कौन टाल सकता हैं. लेकिन उन्होंने इस टेस्ट के आखिरी दिन अजहर अली का विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वो एक मात्र तेज गेंदबाज बने.