इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं। भारत के साथ खेली जा रही सीरीज में अब तक उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। लीड्स टेस्ट में तो उन्होंने इतिहास रच दिया और विश्व के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 400 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। हालांकि ऑलओवर वह दूसरे स्थान पर हैं।
400 होम विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं। वह निरंतरता के साथ विकेट चटकाते जा रहे हैं। लीड्स टेस्ट मैच में उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए।
अजिंक्य रहाणे को आउट करने के साथ वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 400 टेस्ट विकेट लिए हैं। इंग्लैंड से पहले अपने घर में 400 विकेट सिर्फ श्रींलका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। मुरधीरन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने घर में 493 विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले हैं तीसरे नंबर पर
ऐसा माना जाता है कि बल्लेबाज हो या गेंदबाज, वह घरेलू सरजमीं पर अधिक सहजता के साथ खेलता है। अब यदि बात करें, घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में, तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर मुथैया मुरलीधरन (493) हैं। दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन (400) के साथ हैं। वहीं तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है, जिनके नाम पर 350 विकेट दर्ज हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने घर में खेलते हुए 341 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में James Anderson तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे नंबर-1 व नंबर-2 पर क्रमश: मुरलीधर और शेन वॉर्न हैं।