Chris Silverwood

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है। जिसका कारण है भारत का पहली पारी में 78 रनों पर सिमट जाना। इस मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाया और इसी की शुरुआत दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने किया, जब उन्होंने बैक टू बैक तीन विकेट चटकाए। मगर क्या आप जानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेते ही एंडरसन ने पूर्व दिग्गज वसीम अकरम की बराबरी कर ली है।

वसीम अकरम की बराबरी

James Anderson-lords

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज James Anderson ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को आउट करते ही पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बराबरी कर ली है। एंडरसन के नाम अब 916 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। अकरम के नाम भी इतने ही विकेट दर्ज है, इसलिए अब जिमी-वसीम अकरम के बराबर पहुंच गए हैं। इन दोनों से आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (1347), शेन वॉर्न (1001), अनिल कुंबले (956) और ग्लेन मैक्ग्राथ (949) हैं।

James Anderson ने 7वीं बार किया विराट का शिकार

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बुरी यादों को भुलाकर इंग्लैंड की टीम ने लीड्स टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। टीम के सबसे अनुभवी पेसर James Anderson ने शुरुआती 3 विकेट झटककर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। पहले केएल राहुल, फिर चेतेश्वर पुजारा और फिर भारतीय कप्तान कोहली।

एंडरसन की गेंद पर बाहरी किनारा लग कर गेंद सीधे जोस बटलर के हाथों में गिरी और कोहली को सिर्फ 7 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। टेस्ट इतिहास में सातवां मौका रहा, जब एंडरसन ने कोहली का विकेट चटकाया है। हैरानी की बात तो ये है कि इसमें से 6 बार एंडरसन ने इंग्लैंड में कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

James Anderson

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में मेजबान टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। पहले दिन को पूरी तरह से इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया। पहले भारत को 78 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर इंग्लिश ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए पहले दिन 120 रन बना लिए। जिसके चलते टीम के पास पहले ही दिन बिना विकेट गंवाए 42 रनों की बढ़त आ गई। अब यदि भारत को मैच में वापसी करनी है, तो गेंदबाजों को अपना कमाल दिखाना होगा।