जय शाह को नहीं रही रोहित शर्मा की जरूरत, ढूंढ लिया उनका तोड़, अब 29 वर्षीय इस बल्लेबाज को बनाएंगे नया हिटमैन

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। अपनी विस्फोटक और शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में मदद की है।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
ROHIT SHARMA (1)

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। अपनी विस्फोटक और शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में मदद की है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और चयनकर्ताओं ने भविष्य को देखते हुए रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। जिस तरह का इस बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए अब जय को भी रोहित शर्मा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट बनेगा ये खिलाड़ी!

Rohit Sharma

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 29 साल के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाला ये बल्लेबाज अब तक अपनी जगह नहीं बना पाया है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें अक्सर टीम से अंदर-बाहर करते रहते हैं। हालांकि, बीते समय में संजू सैमसन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। बतौर ओपनर उनका बल्ला खूब गरज रहा है, जिसके चलते उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मचाया धमाल 

8 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। 214 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दस छक्के निकले। इससे पहले संजू सैमसन ने भारत में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी तूफ़ानी शतकीय पारी खेली थी। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी धाक जमा दी है। लिहाजा, अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी आजमा सकते हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में करेंगे डेब्यू 

india test team

संजू सैमसन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। जबकि वनडे क्रिकेट में उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट के उन्होंने महज 16 मुकाबले खेले हैं। 14 पारियों में 29 वर्षीय बल्लेबाज ने एक शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 510 रन बनाए हैं। वहीं, बात की जाए उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो 65 मैच में उनके नाम 3834 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 से संन्यास लेने के बाद उन्हें बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि हिटमैन के टेस्ट और वनडे से संन्यास के बाद संजू सैमसन को ओपनर बनाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जिसकी प्लेइंग-XI में नहीं बनती जगह वो बन गया कप्तान

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB ने किया नई रिटेन्शन लिस्ट का ऐलान, सिर्फ 9 शतक जड़ने वाले को बनाया कप्तान

team india Rohit Sharma indian cricket team Sanju Samson jay shah