Team India: चैंपियस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारतीय टीम (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली वनडे सीरीज की बात करें तो टीम का चयन चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होगा।
हालांकि भारतीय स्क्वाड से सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आईपीएल कोटे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के 4-4 खिलाड़ी इस वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
टी20 अंतर्राष्ट्रीय से इसी साल संन्यास की घोषणा कर चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनकी रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) वनडे फॉर्मेट में नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। इसके लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) प्रबल दावेदार है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में वह फॉर्म में लौट चुके हैं। जबकि वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
सीनियर खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी
रोहित शर्मा के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल है। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नए चेहरों को टीम में जगह दी जा सकती है। इसके लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 4-4 खिलाड़ियों ने अभी से दावेदारी पेश कर दी है। सीएसके के लिए चार खिलाड़ियों में- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शिवम दुबे (Shivam Dube), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) का नाम शामिल है। वहीं, मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों में- तिलक वर्मा (Tilak Verma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह मिल सकती है।
यहां देखें बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शिबम दुबे, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से भी कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित की जगह भी नहीं हुई नसीब, गिल पर आया बड़ा अपडेट