IPL 2025 से पहले RCB ने किया नई रिटेन्शन लिस्ट का ऐलान, सिर्फ 9 शतक जड़ने वाले को बनाया कप्तान
Published - 08 Nov 2024, 12:47 PM

Table of Contents
RCB: IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू हो गई है। मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। BCCI ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी रजिस्ट्रेशन से पहले सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी थी।
सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाने वाली टीम RCB ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की और सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। अब टीम ने एक बार फिर लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही कप्तान को भी अपने साथ रिटेन किया है। आइए आपको बताते हैं कि अब बैंगलोर ने किन खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन किया है
RCB ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया
आपको बता दें कि IPL की तरह ही महिला प्रीमियर लीग में भी आगामी सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके मुताबिक, फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी (RCB)भी शामिल है
मिनी ऑक्शन से पहले इस फ्रेंचाइजी ने टीम से 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लेकिन आईपीएल की तरह डब्ल्यूपीएल में मेगा ऑक्शन नहीं होता। इसकी जगह छोटी नीलामी होगी। इस तरह फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया है और बहुत कम खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है।
इंग्लैंड की कप्तान भी रिलीज
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, हर फ्रेंचाइजी को टीम में 18 महिला खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है, जिसमें से 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करना होता है। इस तरह आरसीबी (RCB) टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 हो गई है, जिन्हें कुछ दिन पहले ही ट्रेडिंग के जरिए डैनी वॉट ने खरीदा था। इसलिए टीम ने इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क को टीम से रिलीज कर दिया।
मंधना को रिटेन किया
आरसीबी (RCB)टीम से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि दो अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं। इसलिए, चूंकि टीम ने फिलहाल 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसलिए कप्तान समीरिति मंधाना को रिटेन किया गया है। अब मिनी ऑक्शन में कम से कम 4 खिलाड़ियों को खरीदना होगा और टीम के पास 3.25 करोड़ रुपये हैं।
RCB से बाहर हुए खिलाड़ी
दिशा कासट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना, एस मेघना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा
ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज पर टूटा दुखों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से अचानक हुए बाहर, इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस
Tagged:
Smriti Mandhana latest news smriti mandhana WPL RCB