"इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं...", टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही जसप्रीत बुमराह ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, बयान देकर मचा दिया तहलका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी की वजह से नहीं बन सके थे। अब खिलाड़ी ने रिटायरमेंट की बात कहकर सभी को चौंका दिया है।

author-image
CA New Staff
New Update
Jasprit Bumrah talk about retirement.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके थे। इंजरी की वजह से वो इस आईसीसी इवेंट से दूर थे। टीम इंडिया के तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब उठाया, लेकिन जसप्रीत बुमराह इस विनर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। अब स्टार प्लेयर का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर जसप्रीत बुमराह अपनी साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से कहते हैं कि "इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं...।" क्या है पूरी बात, जानिए इस पोस्ट में...

जसप्रीत बुमराह ने कही रिटायरमेंट की बात

Jasprit Bumrah talk about retirement

टीम इंडिया की गेंदबाजी की 'रीढ़ की हड्डी' जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल है। जिसमें वो टीम इंडिया और अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी हार्दिक से कहते हैं कि इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं। दरअसल, ये वीडियो एक प्रचार है। वीडियो में सेलिब्रिटीज की पार्टी दिखाई गई है। जहां पर सुपरस्टार आमिर खान और रोहित शर्मा बात कर रहे होते हैं और ऋषभ पंत एक फोटो की डिमांड लेकर आमिर के पास आते हैं, लेकिन उन्हें फोटो आमिर की नहीं, बल्कि रणबीर कपूर की चाहिए होती है। इस पर 'गजनी' फेम आमिर खान रणबीर कपूर को रनवीर सिंह कह देते हैं। जिसपर एक्टर भड़क जाता है और फिर एक के बाद एक गॉसिप होती है। मामला इस हद तक पहुंचता दिखाया जाता है कि आमिर खान और रणबीर कपूर अपनी-अपनी टीमें बनाते हैं।

आमिर खान, रोहित शर्मा को टीम में लेने की बात करते हैं। रणबीर कपूर, ऋषभ पंत को टीम में लेते हैं। इस पर दूर से नजारा देख रहे हार्दिक पांड्या अपनी साथी जसप्रीत बुमराह से पूछते हैं कि वो किसकी टीम में रहेंगे। इसपर जसप्रीत बुमराह कहते हैं कि इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ दिखाई दे रहे हैं।

IPL के कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह की इंजरी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। बताते चलें, बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में इंजरी हुई थी। पीठ में ऐंठन की समस्या की वजह से जसप्रीत बुमराह इंग्लैड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। अब रिपोर्ट्स का दावा है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मार्च को खेलना है। 

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- ICC ने किया नई वनडे रैंकिंग का ऐलान, टॉप-10 में 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, इस नंबर पर रोहित-विराट

ये भी पढ़ें- जड़ेजा-रोहित-विराट की वजह से सिर्फ IPL प्लेयर बनकर रह गए हैं ये 7 खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी देने को राजी नहीं सेलेक्टर्स

jasprit bumrah Champions Trophy Champions trophy 2025 IPL 2025