शुरूआती 4 मैचों से हो गया तय, इन 4 फ्रेंचाइजियों का IPL 2025 प्लेऑफ में जाना फिक्स

Published - 25 Mar 2025, 02:41 PM

ipl 2025, Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings, Royal Challengers Bangalore , Delhi Capitals

IPL 2025 :आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। लीग में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल प्लेऑफ को लेकर भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन चार मैचों के बाद चार टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये टीमें आने वाले समय में प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। इनके प्रदर्शन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब ये टीम कौन सी है, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025 में ये 4 टीमें प्लेऑफ में बना सकती हैं जगह

 up warriorz, Chamari Athapaththu , wpl 2025, IPL 2025

दरअसल, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जाने वालों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। इन चारों के बारे में ऐसी भविष्यवाणी सिर्फ इसलिए नहीं की जा रही है क्योंकि इन्होंने अपना पहला मैच जीता है। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि ये चारों टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। क्योंकि उनके खेलने के अंदाज ने कहीं न कहीं लगभग बता दिया है कि वे लीग में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे टूर्नामेंट को आखिर तक ले जा सकते हैं।

आईपीएल 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद का तूफान

सबसे पहले बात करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की, इस टीम ने पहले ही मैच में 286 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले ही दिखा दिया है कि वह पिछले साल की तरह इस बार भी प्रदर्शन करने वाली है। मालूम हो कि पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद इसी प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में पहुंची थी।

चेन्नई सुपरकिंग्स दिखा चुकी है प्लेऑफ में पहुंचने का ट्रेलर

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था। उम्मीद थी कि मुंबई यह मैच जीत सकती है क्योंकि एक समय मुंबई ने मैच को फंसा दिया था। लेकिन चेन्नई की बल्लेबाजी में गहराई और कुशल बल्लेबाजों की बदौलत पीली जर्सी वाली टीम ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया, जिससे पता चलता है कि वे टूर्नामेंट (IPL 2025)में इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे और प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स में है दबाव झेलने की ताकत

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया। इस मैच में बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में यह बात बखूबी देखने को मिली कि दिल्ली (IPL 2025)की टीम में एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी हैं, जो दबाव की स्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और अक्सर ऐसे खिलाड़ी टूर्नामेंट के आखिर तक चलते हैं। यही वजह है कि दिल्ली आईपीएल 2025 में फाइनल या प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है।

आरसीबी ने भी दिखाया दम

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम आरसीबी पिछले 18 सालों से सोई हुई है। इस बार यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025)में टीम की किस्मत जागती है या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से आरसीबी ने पहले ही मैच में कोलकाता को उसके घरेलू मैदान में हराया है, उससे पता चलता है कि आरसीबी इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहने वाली है

ये भी पढ़िए: KKR के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन आई सामने! रियान पराग ने इस दिग्गज को किया बाहर

Tagged:

csk IPL 2025 SRH Sunrisers Hyderabad
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर