एमएस धोनी (MS Dhoni)ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा. उन्होंने 16 साल तक भारतीय क्रिकेट के लिए अहम योगदान निभाया है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने साल 2007 में कप्तानी संभाली. अपनी कप्तानी के दौरान एमएस धोनी ने साल 2007 टी-20 विश्व कप को भारत के नाम किया. इसके अलावा पूर्व कप्तान ने साल 2011 वनडे विश्व कप और साल 2013 में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी भी जीताई.
उन्होंने अपने दौर में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को अच्छे से तैयार किया है, जिसका फायदा विराट कोहली को मिला है. ऐसा मानना है भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का. उन्होंने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
MS Dhoni ने भारतीय गेंदबाज़ों को किया है तैयार
टीम इंडिया से दूर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को लगता है कि, 'एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को तैयार किया है और उन्होंने विराट कोहली को पूरा पैकेज दिया है.' बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2014 में टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके तीन साल बाद यानि साल 2017 में उन्होंने वनडे और टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दिया था. अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने टीम इंडिया की गेंदबाज़ी युनिट को तैयार किया था.
Ishant Sharma feels that MS Dhoni groomed the Indian bowlers well and left Virat Kohli with a complete package. pic.twitter.com/JftK7lz7NT
— VT (@vipinverse) August 30, 2023
इन गेंदबाज़ों को किया था तैयार
एमएस धोनी (MS Dhoni)की कप्तानी में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने डेब्यू किया था. इसके अलावा स्विंग गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज़ों का नाम शामिल हैं, जिन्हें एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भरपूर मौका दिया और इन गेंदबाज़ों को तैयार भी किया. वहीं स्पिन गेंदबाज़ी की बात की जाए तो आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज़ शामिल है, जो एमएस धोनी की कप्तानी में चमके और बाद मे विराट कोहली ने कप्तान बनकर इन गेंदबाज़ों का जमकर फायदा भी उठाया.
MS Dhoni का शानदार करियर
एमएस धोनी (MS Dhoni)ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम योगदान निभाया है. उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.09 की औसत के साथ 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 6 शतक भी दर्ज हैं. वहीं 350 वनडे मैच खेलते हुए माही ने 50.57 की औसत के साथ 10773 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 98 टी-20 मैच में उनके नाम 1617 रन दर्ज हैं.