लंबू तूने मुझे आखिरी टेस्ट मैच में छोड़ दिया, इशांत शर्मा ने बताया धोनी के आखिरी टेस्ट मैच का वाक्या

author-image
Sonam Gupta
New Update
इशांत शर्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा स्टेडियम में आज यानि 24 फरवरी से शुरु होने वाला है। इस मैच में इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरने वाले हैं। एक तरफ पिंक बॉल टेस्ट का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इशांत शर्मा ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में उनसे क्या कहा था।

'आखिरी टेस्ट में माही भाई के साथ खेला था मैच'

इशांत शर्मा

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीसरे टेस्ट ( मेलबर्न टेस्ट) मैच से अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अब इंग्लैंड सीरीज से पहले इशांत शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए धोनी के आखिरी टेस्ट मैच से जुड़ा बेहद खास किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया,

"हां यह सही है कि मैं उस मैच में खेला था, जो माही भाई का आखिरी टेस्ट था। उस मैच के दौरान मेरे घुटनों में बहुत दर्द था और मैं हर सेशन में इंजेक्शन ले रहा था। हम यह भी नहीं जानते थे कि यह धोनी भाई का आखिरी टेस्ट मैच है।"

'मुझे आखिरी टेस्ट में छोड़ दिया'

इशांत शर्मा ने आगे बताया कि धोनी ने उन्हें कहा था कि उन्होंने आखिरी टेस्ट में कप्तान को छोड़ दिया। जिस मैच की बात इशांत शर्मा को भारत ने बुरी तरह हारा था और सीरीज भी 2-0 से गंवा दी थी। इशांत ने आगे बताया,

"शायद वह मैच का चौथा दिन था और ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी घोषित करने वाला था। तब मैं माही भाई के पास गया और बोला कि मैं अब और इंजेक्शन नहीं लगवाउंगा। धोनी ने कहा कि ठीक है अब तुम बॉलिंग मत करो। बाद में कुछ हुआ तो उन्होंने मुझसे कहा कि लंबू तुमने मुझे मेरे आखिरी टेस्ट मैच में बीच में छोड़ दिया। धोनी की यह बात मुझे आज भी याद आती है।"

पिंक बॉल से होगा भारत-इंग्लैंड का आमना सामना

इशांत शर्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। डे-नाइट टेस्ट का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये मैच सीरीज के लिहाज से तो अहम है ही, साथ ही जीतने वाली टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियन के फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लेगी। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि मोटेरा में खेले जाने वाले मैच में कौन बाजी मारता है।

इशांत शर्मा टीम इंडिया एमएस धोनी भारत बनाम ऑस्टेलिया