ईशान-पृथ्वी- की वापसी, हार्दिक नए कप्तान, 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Published - 07 Feb 2025, 10:12 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज की मेजबानी कर रही है। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने नए साल की शुरुआत वनडे में जीत के साथ की है, जबकि इस साल टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण सीरीज घर और घर के बाहर खेलनी है। वहीं, इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया (Team India) को दूसरी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया जा सकता है जबकि इस सीरीज से ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की दोबारा टीम में वापसी होती दिखाई दे रही है।
हार्दिक बनेंगे कप्तान!
टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच अगस्त 2025 में तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त कर सकती है। इससे पहले हार्दिक कई मौकों पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर चुके हैं और उनके अंडर टीम का प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है। इससे पहले हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में टीम के उप कप्तान थे, लेकिन गंभीर के कार्यकाल में उनसे उप कप्तान छिनकर शुभमन गिल को उप कप्तान बना दिया गया था, मगर वनडे सीरीज के लिए शुभमन की गैरमौजूदगी में हार्दिक को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ईशान-पृथ्वी करेंगे पारी की शुरुआत!
बांग्लादेश दौरे के लिए ईशान किशन की वापसी टीम में हो सकती है। ईशान काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पंत और केएल की मौजूदगी बाद उनकी वापसी मुश्किल दिखाई दे रही थी। मगर बीसीसीआई इस दौरे के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल को आराम दे सकती है क्योंकि इस सीरीज से पहले भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर केएल राहुल और पंत दोनों खेलते दिखाई देंगे। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश दौरे पर आराम दिया जा सकता है और ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ उसी की सरजमीं पर एक दोहरा शतक भी ठोका था।
वहीं, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट खेलते दिखाई दे सकते हैं, जिसके चलते उन्हें भी इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है और लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह तलाश रहे पृथ्वी शॉ को बांग्लादेश दौरे के लिए चुना जा सकता है। पृथ्वी शॉ बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। अगर शॉ इस दौरे से पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म को दोबारा पा लेते हैं, तो उनकी वापसी हो सकती है।
2022 के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया
इससे पहले भारत ने साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जिसमें दोनों देशों ने मिलकर 3 मैच की वनडे सीरीज खेली थी। तब कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हरा दिया था। इसके बाद अब 2025 में एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना है, जिसमें वह अपनी पुरानी शिकस्त का बदला इस बार ले सकती है। वहीं, बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर 15 सदस्यीय टीम में युवा के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, तनुष कोटियान, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज में खेल रहे 16 खिलाड़ी, इसमें से चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर निकाले जा रहे ये 2 प्लेयर
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम आया सामने! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बनेगा भारतीय क्रिकेट का सरताज
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर