टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम आया सामने! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बनेगा भारतीय क्रिकेट का सरताज
Published - 07 Feb 2025, 06:10 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत ने नागपुर टेस्ट में 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को इससे पहले टी20आई सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया नए कप्तान के अंडर उतर सकती है। खास बात यह है कि टीम का नया कप्तान इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है।
यह खिलाड़ी होगा नया कप्तान
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, जबकि यह सीरीज जून 2025 में खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई चयनकर्ता टीम इंडिया की कमान मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंप सकते हैं। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। जबकि उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
बुमराह की कप्तानी में आंकड़े
जसप्रीत बुमराह ने 1 जुलाई 2022 को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। इसके बाद दिसंबर 2023 से टेस्ट टीम में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। वह भारत के लिए 3 टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 1 में जीत मिली है, तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दो टी20आई में बुमराह टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें दोनों मैच भारत ने जीते हैं। बुमराह को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने के अधिक मौके नहीं मिले हैं, लेकिन दिग्गजों का मानना है कि वह भविष्य में सफल कप्तान बन सकते हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई ने लगातार टेस्ट टीम में उप कप्तान बना रही है।
इस दिन शुरू होगी सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 20-24 जून 2025 को लीड्स में खेला जाएगा। इस मैच से टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि सीरीज का अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू हो सकते हैं। खास बात यह है कि भारत इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी और इस सीरीज को जीतकर पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त बढ़त हासिल करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को नहीं है इस खिलाड़ी पर भरोसा, रोहित शर्मा की पर्ची से मिली 15 में जगह, लेकिन प्लेइंग-XI में नहीं मौका
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला खुलासा, सिर्फ इस शर्त पर मिली पहले वनडे में जगह
Tagged:
team india IND vs ENG 2025 jasprit bumrah