IPL 2022 से पहले पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, 25 लाख में खरीदे इस गेंदबाज ने मचाया तहलका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shan Porel

Ishan Porel: कोरोना के चलते करीब दो साल से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन दो साल  बाद आज क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो चुका है। फरवरी 17 से रणजी ट्रॉफी का 87वां सीजन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले दिन कई खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ने सुर्खियां बटोरी तो वही कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन पर किसी की नजर नहीं गई। इनमें से एक बंगाल का गेंदबाज भी शामिल है। उसने खेल में खूब शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह सुर्खियां बटोरने में असफल रहा। बता दें कि, आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज को अपने नाम कर लिया है।

कौन है ये गेंदबाज?

Ishan Porel-virat

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले ही दिन जहां अजिंक्य रहाणे, यश ढुल और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाजों के शतकों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी सरहानीय रहा। बंगाल के तेज गेंदबाज इशान पोरेल भी उनमें से ही एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से बड़ौदा जैसी मजबूत टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। हाल ही में हुए आईपीएल मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने Ishan Porel पोरेल को 25 लाख रूपये में खरीद लिया है।

बता दें कि Ishan Porel इससे पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि टीम ने उस समय इन्हे सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया था, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने इन्हे फिर से पंजाबी बना लिया है। पंजाब किंग्स के पास नए सीजन के लिए कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन इशान पोरेल इसी प्रदर्शन को पूरे सीजन में जारी रखते हुए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए दावेदारी ठोकना चाहेंगे। वैसे इशान ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 25 मैचों में अभी तक 71 विकेट हासिल किए हैं।

कैसा रहा Ishan Porel का प्रदर्शन 

ishan porel

कटक में बड़ौदा और बंगाल के बीच हो रहे एलीट ग्रुप बी के इस मुकाबले के पहले ही दिन जमकर विकेट गिरे। बड़ौदा ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी और बंगाल के तेज गेंदबाजों के सामने पूरी टीम सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई। बड़ौदा का ये हाल करने में अहम भूमिका निभाई 23 साल के पेसर इशान पोरेल ने। पोरेल ने बड़ौदा के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से झकझोर दिया।

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 14 ओवरों में 40 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। Ishan Porel के अलावा टीम के बाकी दो पेसरों, मुकेश कुमार ने 3 जबकि आकाश दीप ने 2 विकेट हासिल किए। बड़ौदा के लिए विकेटकीपर मितेश पटेल ने 66 रनों की पारी खेलकर हालात को संभाला।

Ranji trophy PUNJAB KINGS ishan porel Ranji Trophy 2022 Ranji Trophy Back