ईशान किशन-सूर्यकुमार यादव के बीच है 'किस्मत कनेक्शन', ये 4 वाक्ये हैं इसके गवाह

author-image
Sonam Gupta
New Update
ishan kishan

Team India के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरे पर भारतीय खेमे में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो ऐसे में सभी इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर भारत किन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा था कि संजू सैमसन को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, लेकिन हुआ कुछ और ही।

पहले वनडे मैच में Ishan Kishan व सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला, जिससे दोनों के बीच एक और कनेक्शन बन गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किशन व सूर्या के बीच कई कई कनेक्शन हैं। तो आइए आपको दोनों विस्फोटक खिलाड़ियों के उन कनेक्शन के बारे में बताते हैं:-

         Ishan Kishan और सूर्यकुमार यादव के बीच कनेक्शन

1- आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं दोनों खिलाड़ी

ISHAN KISHAN

Ishan Kishan और सूर्यकुमार यादव आईपीएल में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई की टीम में 2018 में ही साथ आए हैं। इससे पहले ईशान ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया है और सूर्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया।

आंकड़ों की बात करें, तो अब तक ईशान ने आईपीएल के 56 मैचों में 27.3 के औसत से 1284 रन बना चुके हैं। तो वहीं सूर्यकुमार यादव 108 आईपीएल में 29.7 के औसत से 2197 रन बना चुके हैं। दोनों ही मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के मैच विनर खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आते हैं।

2- साथ में किया T20I डेब्यू

ishan kishan

मुंबई इंडियंस में सालों साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव ने एक साथ ही T20I करियर की शुरुआत की। इंग्लैंड के साथ घरेलू सरजमीं पर खेली गई T20I सीरीज में Ishan Kishan और SKY को एक साथ ही कैप मिली।

हालांकि डेब्यू मैच में सूर्या को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका और उस मैच में ईशान ने 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन जब सूर्या को बल्लेबाजी का मौका मिला, तो उन्होंने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाते हुए 57 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।

3- घरेलू क्रिकेट टीमों के हैं कप्तान

ishan kishan

अंतरराष्ट्रीय करियर का साथ आगाज, आईपीएल में एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के अलावा Ishan Kishan व सूर्यकुमार यादव की ये जोड़ी अपने-अपने राज्य की घरेलू टीम की कप्तानी करती है। जी हां, जहां एक ओर सूर्या मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान हैं, तो वहीं ईशान झारखंड़ के कप्तान हैं।

दोनों ही खिलाड़ी लगातार घरेलू स्तर पर रन बना रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा आज जिस मुकाम पर सूर्या व ईशान हैं, उसकी शुरुआत उन्होंने घरेलू क्रिकेट से ही की थी। आंकड़ों की बात करें, तो सूर्या ने 77 फर्स्ट क्लास, 98 लिस्ट ए व 180 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 5326, 2779, 3829 रन बनाए हैं।

इसके अलावा Ishan Kishan ने 44 फर्स्ट क्लास, 77 लिस्ट ए व 102 T20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 2665, 2549 व 2505 रन बनाए चुके हैं।

4- अब वनडे टीम में साथ किया डेब्यू

Ishan Kishan अपने जन्मदिन पर भारत के लिए वनडे क्रिकेट डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। एक बार फिर किस्मत कनेक्शन कुछ ऐसा रहा कि सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन को एक साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। ये दोनों ही खिलाड़ी इस मौके को भुनाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि यहां अच्छा प्रदर्शन करके वह आगामी T20 टीम में जगह बनाने के लिए अपने रास्ते खोल सकते हैं।

एक ओर जहां ईशान बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुने जा सकते हैं, तो वहीं सूर्या अपने विस्फोटक अंदाज के लिए टीम में टॉप ऑर्डर के बैकअप के रूप में चुने जा सकते हैं।

टीम इंडिया ईशान किशन सूर्यकुमार यादव