जिसे होना चाहिए था चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा, वो बन गया गुजरा किस्सा, सिर्फ 26 की उम्र में लग गया करियर पर ब्रेक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया तैयार है। लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह तलाक कर रहा है।

author-image
CA New Staff
एडिट
New Update
Champions Trophy.

भारतीय टीम ( Team India) कल यानी 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। केएल राहुल के प्लेइंग-11 में बतौर विकेटकीपर शामिल होने की पूरी उम्मीद है। हाल ही पंत की इंजरी की खबर के बाद 26 साल के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम में वापसी की बात कही जा रही थी। लेकिन बीसीसीआई इस विकेटकीपर- बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी कराने की मूड में नहीं दिख रहा है। करियर की शुरुआत में खिलाड़ी द्वारा लिया एक फैसला उसके करियर पर लगे ब्रेक की वजह दिख रहा है।

जब बीच सीरीज से खिलाड़ी ने किया वापसी का फैसला

इसमें कोई दोराय नहीं कि इंडियन मेंस क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना आसान नहीं है। वहीं, टीम में जगह बनाने के बाद प्लेइंग-11 में शामिल होना और भी मुश्किल है। इसी समस्या से परेशान होकर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बीच सीरीज में टीम को छोड़कर चले गए थे। दरअसल, साल 2023-24 के साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में ही छोड़कर ईशान किशन वापस निकल गए थे।

फिर बीसीसीआई ने उन्हें झारखंड के लिए रणजी खेलने का निर्देश दिया, लेकिन ईशान ने मानसिक थकान की बात कहकर मैच में हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता की बात कहकर ईशान किशन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉट्रैक्ट से बाहर कर दिया। सिर्फ ये ही नहीं बीसीसीआई ने कॉ़न्ट्रैक्ट में साफ तौर पर ये भी कहा कि टी-20 विश्वकप 2024 के लिए ही उनके नाम पर विचार भी नहीं किया गया है।

बता दें, ईशान किशन ने साल 2021 मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे पहले टी-20 डेब्यू किया था। फिर उन्हें साल 2023 में लगातार टीम से जुड़े रहने के मौके मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान किशन साल 2023 की भारत की पहली सीरीज से टीम का हिस्सा रहे। ईशान टीम इंडिया के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहे।

फि‍र उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया। वो वेस्टइंडीज दौरे पर भी गए, लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे। ईशान एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारतीय टीम में रहे। लेकिन ईशान को वर्ल्ड कप के केवल दो ही मैच खेलने का मौका मिला, जब शुभमन गिल डेंगू की वजह से खेलने की स्थिती में नहीं थे। 

ईशान किशन ने कही थी मानसिक थकान की बात

ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 नवंबर में आखिरी मैच खेला था। जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने टीम इंडिया से ब्रेक लेने की वजह बताई थी। ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं रन बना रहा था और फिर मैंने खुद को बेंच पर पाया।

टीम के खेल में ये चीजें होती रहती हैं। लेकिन मुझे यात्रा की थकान महसूस हो रही थी। इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी इसे नहीं समझा।

दिग्गजों ने उठाए थे ईशान की बात पर सवाल

ईशान किशन की मानसिक थकान की बात पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मिली-जुली राय सामने आई। अजय जडेजा समेत कई लोगों ने उन्हें मौका न दिए जाने पर सवाल उठाए। साथ ही कई एक्सपर्ट्स ने करियर की शुरुआत में ही मानसिक थकान की बात कर सवाल भी उठाए। वहीं, इस बीच ईशान किशन दुबई और 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी दिखाई दिए, जिसपर काफी बवाल मचा था।

साथ ही ईशान के ब्रेक के बाद आईपीएल भी था। उनके कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें वो आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते दिखे थे। जिसपर लोगों ने सवाल उठाया कि ये मानसिक थकान है या फिर आईपीएल की तैयारी....अब नतीजा ये है कि 26 साल का विस्फोटक खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह तलाक कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह से लेकर जहीर, रैना तक.. क्रिकेट दिग्गजों ने इन टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, सबकी जुबां पर एक ही नाम

ये भी पढ़ें- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रैक्टिस करने उतरे रोहित शर्मा का इस गेंदबाज पर फूटा गुस्सा, पैर तोड़ने का लगाया गंभीर आरोप

team india ISHAN KISHAN Champions trophy 2025